19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

शौकिया सिंगर्स ने दी धमाकेदार प्रस्तुति

लोकायन में रोमांटिक सॉन्ग से सजी शाम

Google source verification

रायपुर. धुन फाउंडेशन ने मयाराम सुरजन हॉल (लोकायन) में ए मेरे हमसफर कार्यक्रम आयोजित किया। यहां नए-पुराने गीतों की प्रस्तुतियों के साथ शौकिया सिंगर्स ने श्रोताओं का दिल जीत लिया। प्रस्तुति देने वालों में अजय अडवानी, बाबूलाल प्रजापति, महेश शर्मा, मनोज शुक्ला, राजुल दवे, जगदीश दुबे, अरश जग्गी , रविंद्र सिंह दत्ता , राजेश सिंग, ऋतु श्रीवास्तव ,रानू गजभिये , आरती साहू रहे। ये गीत पेश किए गए- जादू तेरी नजर , घर से निकलते ही , ए मेरे हमसफर, दिल तो पागल है , जीना क्या अजी प्यार बिना, कहो तो जरा झूम लूं, जो भी कसमें खाई, धीरे धीरे आप मेरे, मय से मीना से , मस्ती भरा है समां, मंजिले अपनी जगह है , ये क्या हुआ, नजराना भेजा है, यादों में वो।