
रायपुर दक्षिण कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस दौरान कांग्रेस ने सबसे पहले जिला कांग्रेस कार्यालय रायपुर में सभा आयोजित की।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभा को संबोधित किया। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाये।

नामांकन रैली में महिला और पुरुष कार्यकर्ताओँ की भी भीड़ दिखी।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, झारखंड और महाराष्ट्र के साथ-साथ रायपुर दक्षिण का उप चुनाव हो रहा है. सरकार के ग्यारह महीना की नाकामी को उपचुनाव के माध्यम से आईना दिखाना है।

इस रैली में कार्यकर्ताओँ ने कांग्रेस को सपोर्ट किया और इस बार बदलाव का नारा भी लगाया है।

इस शहर की जनता ने बृजमोहन को वोट देकर चुनाव जिताया था, लेकिन बीजेपी बृजमोहन और सुनील सोनी को निपटाने में तूल गई है।

इसके बाद रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। गांधी मैदान में सभा स्थल से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाली गई।

नामांकन के दौरान महापौर ऐजाज ढेबर दीपक बैज और पूर्व सीएम आकाश शर्मा के साथ मौजूद रहे।

यह रैली मालवीय रोड, जय स्तंभ चौक, घड़ी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर खत्म हुई।