18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सख्त पहरे में हुई पीएमटी, 80 फीसदी ने दी परीक्षा

106 केंद्रों में लगभग 30 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल

2 min read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jun 16, 2016

pmt exam

pmt exam

रायपुर.
छत्तीसगढ़ प्री-मेडिकल परीक्षा (सीजीपीएमटी) की परीक्षा 15 जून को प्रदेशभर में 106 केंद्रों में आयोजित हुई। वहीं 30 हजार परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। रायपुर में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां लगभग 7 हजार 357 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पीएमटी परीक्षा में लगातार विवाद और मुन्नभाईयों को पकडऩे के लिए सभी केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। कुछ परीक्षा केंद्र में मेटल डिटेक्टर से अभ्यर्थियों को चेक किया गया। हॉल में जाने के पहले लड़कों के बेल्ट, कड़ा, ताबिज तो लड़कियों के हेयरपिन, रिंग तक निकालने को कहा गया। सरस्वती स्कूल देवेंद्र नगर और बालाजी स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहां से मिली जानकारी के अनुसार छात्रों द्वारा पोस्टकार्ड फोटो नहीं लाने के कारण परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। छात्राओं ने बताया कि वे जल्दबाजी में फोटो लाना भूल गई थीं। सुबह का समय होने की वजह से कोई आस-पास दुकान भी नहीं खुली थी। उनकी एक साल की मेहनत पर पानी फिर गया। प्रदेशभर में परीक्षा शान्तीपूर्ण रही।


सीबीएसई छात्रों को हुई दिक्कत

सीजीपीएमटी परीक्षा की पहली पारी में सीबीएसई के छात्रों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसकी वजह थी की पीएमटी प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों को सीजी बोर्ड के आधार पर तय किया जाता है। पहली पारी में भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र की परीक्षा हुई। पहली पाली में भौतिकी शास्त्र में इलेक्ट्रोस्टेटिक्स चैप्टर से पूछे गए प्रश्न कठिन थे। वहीं रसायन का पेपर सरल रहा। भौतिकी में ज्यादा समय लगने से पूरे प्रश्नों को सॉल्व करने में टाइम की कमी हुई। वहीं दूसरी पारी में वनस्पति शास्त्र एवं प्राणी शास्त्र की परीक्षा दोपहर दो बजे से आयोजित की गई। इसमें दोनों विषय के पेपर आसान थे।


गड़बड़ी रोकने के लिए थे पुख्ता इंतजाम

व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रदीप चौबे ने बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसकी पूरी तैयारी की गई थी। सभी जगहों पर परीक्षा केंद्रों में परिक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, आईडी प्रूफ की जांच की गई। इस तरह से परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई।


आंकड़ों पर नजर

कुल रजिस्टर्ड - 36 हजार 809

पहली पाली में शामिल - 30 हजार 130

दूसरी पाली में शामिल - 30 हजार 72

कुल उपस्थिति - 80 फीसदी


पहली पाली की परीक्षा में भौतिकी शास्त्र का पेपर कठिन था। इस वजह से टाइम कम पड़ गया। लेकिन रसायन का के पेपर में थ्योरी से ज्यादा क्वैश्चन थे और आसान भी रहे। भौतिकी शास्त्र के न्यूमेरिकल ने उलझा कर रखा था।

नोमेस धनगर, कैंडिडेट


सुबह की पाली में पर्चा टफ रहा। फिजिक्स के अलावा बाकी पेपर आसान थे। इस वजह से बेहतर नंबर आने की उम्मीद है। रिजल्ट का इंतजार रहेगा।

नमिता सोनी, कैंडिडेट


सीबीएसई बोर्ड में पढ़ाई करने वालों के लिए सीजीपीएमटी की भाषा टफ थी। समझने में काफी समय लगा। सभी विषय आसान थे। परीक्षा को लेकर पहले डर था, लेकिन आसान होने की वजह से डर दूर हो गया।

आर्ची गोपनानी, कैंडिडेट


फिजिक्स का पेपर टफ होने की वजह से सुबह टेंशन थी। लेकिन दूसरी पाली में दोनों विषय के पेपर आसान होने की वजह से नंबर अच्छे आने की उम्मीद है।

वर्षा देवांगन, कैंडिडेट


ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग