छत्तीसगढ़ प्री-मेडिकल परीक्षा (सीजीपीएमटी) की परीक्षा 15 जून को प्रदेशभर में 106 केंद्रों में आयोजित हुई। वहीं 30 हजार परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। रायपुर में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां लगभग 7 हजार 357 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पीएमटी परीक्षा में लगातार विवाद और मुन्नभाईयों को पकडऩे के लिए सभी केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। कुछ परीक्षा केंद्र में मेटल डिटेक्टर से अभ्यर्थियों को चेक किया गया। हॉल में जाने के पहले लड़कों के बेल्ट, कड़ा, ताबिज तो लड़कियों के हेयरपिन, रिंग तक निकालने को कहा गया। सरस्वती स्कूल देवेंद्र नगर और बालाजी स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहां से मिली जानकारी के अनुसार छात्रों द्वारा पोस्टकार्ड फोटो नहीं लाने के कारण परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। छात्राओं ने बताया कि वे जल्दबाजी में फोटो लाना भूल गई थीं। सुबह का समय होने की वजह से कोई आस-पास दुकान भी नहीं खुली थी। उनकी एक साल की मेहनत पर पानी फिर गया। प्रदेशभर में परीक्षा शान्तीपूर्ण रही।