19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: देखिए सनी लियोनी के गानों पर कैसे थिरके छात्र-छात्राएं

राजधानी के साइंज कॉलेज का है, जहां छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद छात्र नेताओं ने कॉलेज परिसर में ही डीजे लगा लिया और छात्र-छात्राएं सनी लियोनी के गानों पर जमकर थिरके।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Jain

Aug 31, 2016

Students dance to songs by Sunny Leone

Students dance to songs by Sunny Leone

रायपुर. प्रदेशभर में हाल ही में हुए चुनाव के बाद कॉलेजों में छात्र अपने-अपने तरीकों से जश्र मनाने में मशगूल हैं, लेकिन छात्रों की पार्टियां हुड़दंग में तब्दील होती जा रही हैं। आलम ये कि कॉलेज मानो डांस बार और बियर बार की तरह नजर आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी के साइंज कॉलेज का है, जहां छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद छात्र नेताओं ने कॉलेज परिसर में ही डीजे लगा लिया और छात्र-छात्राएं सनी लियोनी के गानों पर जमकर थिरके। छात्रों पर डांस डीजे की मदहोशी ऐसी छाई की वे ये भूल गए कि ये कोई डांस बार नहीं शिक्षा का मंदिर है। हुड़दंग में तब्दील हुए जश्र ने कॉलेज पढऩे आए छात्रों की पढ़ाई में खलल तो डाला ही। खुलेआम इस तरह की करतूत से कॉलेज का नाम भी बदनाम किया है।

इससे पहले भी बिलासपुर के एक कॉलेज का मामला सामने आया था। जिसमें छात्र कॉलेज में पार्टी करने के नाम पर शराब पीते दिख रहे थे। अब साइंस कॉलेज में इस तरह के छात्र-छात्राओं के उत्तेजक डांस को लेकर प्रबंधन को कोई सख्त कदम उठाने चाहिए। आप इन वीडियो में साफ तौर पर देख व सुन सकते हैं कि कॉलेज परिसर में किस तरह से डीजे लगाकर छात्र-छात्राएं नाच रहे हैं, जो कि शिक्षा के आलय में कदापि स्वीकार्य नहीं है।