24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमसीएक्स घोटाला: मुख्य फरियादी अभय नाहर की मौत

तवाली थाना में एमसीएक्स से जुड़े मामले में मुख्य फरियादी अभय नाहर 32 वर्ष की शनिवार की रात टैगोर नगर स्थित सूर्या अपार्टमेंट में...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Surya Pratap Goutam

Sep 25, 2016

mcx trade

mcx trade

रायपुर.
कोतवाली थाना में एमसीएक्स से जुड़े मामले में मुख्य फरियादी अभय नाहर 32 वर्ष की शनिवार की रात टैगोर नगर स्थित सूर्या अपार्टमेंट में आकस्मिक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लीवर की बीमारी की वजह से लंबे समय से तबीयत खराब थी। अभय तकरीबन 3 साल पहले सामने आए एमसीएक्स कारोबार में अपहरण और मारपीट मामले का मुख्य गवाह और प्रार्थी था।


अभय ने ही मन्नू नत्थानी और सिन्नी नायडू के खिलाफ कार में अपहरण करने और मारपीट करने के आरोप लगाया था। बाद में मसल्स पावर का इस्तेमाल करने वाले कई और के नाम सामने आए थे। गौरतलब है कि अपहरण, गुंडागर्दी जैसे मामलों में मन्नू और सिन्नी नायडू की गिरफ्तारी हैं और केस कोर्ट में लंबित है,अब मुख्य प्रार्थी की मौंत से केस की जांच प्रभावित होगी। अभय का मुख्यरुप से ट्रेवल्स का बिजनेस था।