
रायपुर- जगदलपुर यात्रियों को लगा एक बार फिर झटका, एयर ओडि़शा ने दोबारा बदला फ्लाइट का शेड्यूल
रायपुर. रायपुर-जगदलपुर-विशाखापट्नम यात्रा के लिए टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को एक बार फिर झटका लगा है। एयर ओडि़शा ने एक महीने के भीतर चार बार शेड्यूल बदल दिया है। 10 अगस्त से शुरू होने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित तारीख पर फिर उड़ान नहीं भर सकी।
34 दिन के मेंटेनेंस के बाद जब फ्लाइट को 10 अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया गया तो एक बार फिर एयर ओडि़शा ने एक दिन पहले मेल भेजकर फ्लाइट रद्द करने की जानकारी भेज दी। दरअसल अब यह फ्लाइट १० नहीं बल्कि १३ अगस्त से उड़ान भरेगी। इस मामले को लेकर यात्रियों ने भारी नाराजगी जताई। ऐसा नहीं है कि विमानन कंपनियों ने बुकिंग नहीं ली। १० अगस्त से उड़ान शुरू करने की घोषणा के बाद कई यात्रियों ने रायपुर-जगदलपुर-विशाखापट्नम के लिए टिकटों की बुकिंग करा ली थी। विमानन कंपनियों के अधिकारियों के मुताबिक एक दिन पहले फोन के जरिए सूचना देकर फ्लाइट रद्द होने की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि रायपुर और जगदलपुर स्टेशन में ही एक दिन पहले मेल के जरिए फ्लाइट के उड़ान नहीं भरने की जानकारी भेजी गई थी।
चार बार बदला शेड्यूल : पहले एयर ओडि़शा का परिचालन 21 से बढ़ाकर 25 जुलाई, 10 अगस्त अब 13 अगस्त तय किया गया है। इस मामले में एयर ओडि़शा के अधिकारियों का कहना है कि फ्लाइट मेंटेनेंस में है, वहीं कोलकाता के एयर डेक्कन के हैंगर में मेंटेनेंस चल रहा है। इससे पहले रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट 14 दिन के लिए 7 जुलाई से रद्द की गई थी, जिसके बाद मेंटेनेंस को बार-बार आगे बढ़ाया गया।
22 दिन के भीतर ही रायपुर-जगदलपुर हवाई मार्ग पर चलने वाली नई फ्लाइट को मेंटेनेंस की वजह से रद्द कर दिया गया था। विमानन कंपनी एयर ओडिशा के मुताबिक फ्लाइट का मेंटेनेंस कोलकाता में एयर डेक्कन के हैंगर में चल रहा था। इंजीनियरिंग कामकाज और मेंटेनेंस की वजह से लेटलतीफी की वजह से फ्लाइट को कैंसल किया जा रहा था। इसके बाद फ्लाइट को १० अगस्त से शुरू करने की बात कही गई थी जिसके लिए विमानन कंपनी ने बुकिंग भी शुरू का दी थी। पर अब इसका शेड्यूल दोबारा बदला गया है। अब रायपुर- जगदलपुर फ्लाई १३ अगस्त से उड़ान भरेगी।
Published on:
11 Aug 2018 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
