25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण ध्यान दें : इन शहरों के लिए नहीं मिलेगी फ्लाइट, इस तारीख तक उड़ानें हुई रद्द

अब विमानन कंपनी ने इसे 23 अगस्त तक स्थगित कर दिया है। इसमें भुवनेश्वर भी शामिल है।

2 min read
Google source verification
flight

यात्रीगण ध्यान दें : इन शहरों के लिए नहीं मिलेगी फ्लाइट, इस तारीख तक उड़ानें हुई रद्द

रायपुर. 34 दिन बाद तकनीकी खराबी की वजह से रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट 10 अगस्त से शुरू होने वाली थी। जिसके बाद इसे आगे बढ़ाकर 13 और फिर 14 अगस्त किया गया। अब विमानन कंपनी ने इसे 23 अगस्त तक स्थगित कर दिया है। इसमें भुवनेश्वर भी शामिल है।

इस संबंध में रायपुर-जगदलपुर स्टेशन मैनेजरों को ई-मेल के जरिए जानकारी भेजी गई है कि क्षेत्रीय उड़ानें 23 अगस्त तक स्थगित रहेगी। इस संबंध में दोनों स्टेशनों को जानकारी दी गई है कि तकनीकी खराबी की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है। मतलब विमानन कंपनी ने जहां 10 अगस्त तक तकनीकी खराबी दूर कर लिए जाने का भरोसा यात्रियों को दिलाया था, वहीं अब कंपनी ने ही स्वीकार किया है कि फ्लाइट में अभी तक तकनीकी खराबी दूर नहीं की जा सकी है।

READ MORE : बड़ी खबर : एयरपोर्ट के भीतर 15 दिन नहीं मिलेगा खाना-पीना, दिल्ली की कंपनी कर रही ये काम

23 अगस्त तक विमानन कंपनी द्वारा यात्रियों से बुकिंग नहीं ली जाएगी। बुकिंग लेने के बाद रिफंड के समय विवादों का मामला सामने आने के बाद अब विमानन कंपनी ने तय किया है कि फ्लाइट की निश्चित तारीख आने के बाद ही यात्रियों से बुकिंग ली जाएगी।

एक महीने से अधिक समय तक चले मेंटेनेंस के बाद एयर ओडिशा की फ्लाइट ठीक नहीं हो पाई है। रायपुर व जगदलपुर एयरपोर्ट स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक विमानन कंपनी से उन्हें निर्देश मिल चुका है कि फ्लाइट 23 तक स्थगित रहेगी।

READ MORE : छत्तीसगढ़: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलने वाली है ये नई सुविधा

15 जून से विमान का परिचालन रायपुर-जगदलपुर मार्ग में होने के बाद 7 जुलाई को मेंटेनेंस के नाम पर उड़ान अचानक एक हफ्ते तक बंद कर दिया गया था, जिसके बाद मेंटेनेंस की अवधि लगातार आगे बढ़ती गई। पहले यह फ्लाइट 9 अगस्त से शुरू करने की तैयारी थी।