
रायपुर-जगदलपुर-विशाखापट्टनम का नया शेड्यूल जारी, यहां देखें लिस्ट, झारसुगड़ा उड़ान की बुकिंग भी शुरू
रायपुर . नागर विमानन महानिदेशालय ने रायपुर- जगदलपुर- भुवनेश्वर-विशाखापट्टनम उड़ान के लिए क्षेत्रीय उड़ानों के अंर्तगत नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल अक्टूबर तक लागू रहेगा।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक नया शेड्यूल के अंतर्गत विमानों के समय सारिणी में सामान्यत: फेरबदल नहीं होगा। विषम परिस्थिति में ही विमानों के समय सारिणी में परिवर्तन होगा। इधर रायपुर से झारसुगड़ा के लिए विमानन कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। विमानन कंपनी के मुताबिक उड़ान 11 जुलाई से शुरू होगी। रायपुर से दोपहर 12.15 बजे टेकऑफ होने के बाद यह फ्लाइट 1 बजे यह झारसुगड़ा पहुंचेगी, वहीं झारसुगड़ा से शाम 6.5 बजे टेकऑफ होने के बाद शाम 7.45 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेगी। एयर ओडिशा के डायरेक्टर संतोष पाढ़ी ने बताया कि नया समर शेड्यूल 3 जुलाई से लागू हो चुका है, जो कि 1 अक्टूबर तक रहेगा। रायपुर से झारसुगड़ा के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।
रायपुर 12.15 भुवनेश्वर 13.40
रायपुर से झारसुगड़ा उड़ानों की बुकिंग शुरू होने के बाद अब रायपुर से जमशेदपुर (टाटानगर) उड़ान के लिए दबाव बढ़ चुका है। रायपुर और जमशेदपुर दोनों शहर स्टील हब होने की वजह से जहां व्यापारिक रिश्ते पहले से मजबूत है, वहीं अब क्षेत्रीय उड़ानों के लिए लंबे समय से डिमांड की जा रही है।
जगदलपुर में पर्याप्त संसाधन नहीं होने से अभी नाइट लैंडिंग नहीं हो पा रही है। जगदलपुर एयरपोर्ट में विजुअल फ्लाइट रूल्स (वीएफआर) मशीन लगी हुई है। इसमें 5000 मीटर विजिबल्टिी होने तक एटीसी द्वारा पायलट को सुरक्षित लैडिंग की अनुमति दी जाती है। खराब मौसम या बारिश होने पर यदि विजिब्लिटी 5000 मी. से कम यानी 2000 या 3000 मी. हुई तो यहां दिन में ही लैडिंग में परेशानी होती है। नाइट लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट में हाई डॉप्लर ओमनी डायरेक्शन रेडियो रेंज (डीवीओआर) मशीन जरूरी है।
बिलासपुर के चकरभाठा एयरपोर्ट में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए बीते दिनों डीजीसीए टीम ने एयरपोर्ट का दौरा किया। जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट शुरू करने को लेकर एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया को पत्र लिखा है। कलक्टर ने बीएसएनएल को लीज लाइन बिछाने को लेकर 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है, वहीं रन-वे, सुरक्षा उपकरण, संसाधन, फायर ब्रिगेड, वाटर टैंक आदि सुविधाओं को लेकर टीम रिपोर्ट पेश करेगी, वहीं दोबारा निरीक्षण के बाद ही एयरपोर्ट में लाइसेंस आदि की प्रक्रिया शुरू होगी।
Published on:
04 Jul 2018 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
