30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा का मानसून सत्र: सदन में विधायक चोपड़ा पर हुए लाठीचार्ज पर भडक़े नेता प्रतिपक्ष

विधानसभा से सदस्यता से खत्म करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव द्वारा अध्यक्ष को लिखे गए खत के मामले में जमकर हंगामा हुआ

2 min read
Google source verification
vidhansabha

विधानसभा का मानसून सत्र: सदन में विधायक चोपड़ा पर हुए लाठीचार्ज पर भडक़े नेता प्रतिपक्ष

रायपुर. विधानसभा में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी, समर्थक आरके राय, सियाराम कौशिक की विधानसभा से सदस्यता से खत्म करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव द्वारा अध्यक्ष को लिखे गए खत के मामले में जमकर हंगामा हुआ। कोटा से कांग्रेस की विधायक रेणु जोगी को विधायक दल की बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने के मसले पर भी सत्तापक्ष ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। सत्तापक्ष के सदस्यों का कहना था कि रेणु जोगी वरिष्ठ सदस्य हैं। उन्हें बैठक में नहीं बुलाकर उनका अपमान किया गया है। विपक्ष के सदस्यों का कहना था कि रेणु जोगी को सूचना दी गई थी। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि बैठक में आमंत्रित करना या न करना कांग्रेस का आंतरिक मामला है। फिर भी सत्तापक्ष के सदस्य स्पष्टीकरण को लेकर अड़े रहे। हालात यह हुए कि सदन की कार्रवाई पांच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

READ MORE: विधानसभा मानसून सत्र: नेता प्रतिपक्ष ने के कहा - खत्म होनी चाहिए इन तीन MLAs की सदस्यता, हुआ हंगामा

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर और भाजपा के सदस्य शिवरतन शर्मा ने प्रश्नकाल के तुरंत बाद कहा कि रेणु जोगी को बैठक की सूचना तक नहीं देना अपमानित करना है। भूपेश बघेल ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर इन सब बातों का सदन में उल्लेख करना था तो लिखित में दिया जाना चाहिए था। उच्चशिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डे ने कहा कि कांग्रेस से विभाजित होकर जनता कांग्रेस का गठन हुआ है। रेणु जोगी उस परिवार की सदस्य है इसलिए उन्हें बैठक में नहीं बुलाया जाता है। मंत्री के इस कथन पर बघेल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस का विभाजन नहीं हुआ बल्कि कांग्रेस से निष्कासन के बाद उन्होंने पार्टी बनाई है।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की टिप्पणी के बाद नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव जमकर भडक़े। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सदस्या स्वयं कह रही है कि वह कांग्रेस की सदस्य है तब भी सत्तापक्ष के लोग उनका अपमान कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा विधायक विमल चोपड़ा के साथ जो घटना घटित हुई उस पर एक लाइन कहने की जरूरत महसूस नहीं हुई? क्या विधायक के साथ मारपीट की घटना उनका सम्मान है? विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि रेणु जोगी स्वयं सदन में मौजूद है उन्हें स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इससे पहले रेणु जोगी कुछ कहती एक बार फिर सत्तापक्ष के सदस्यों ने अध्ययीय व्यवस्था का हवाला दे दिया। सदन की कार्रवाई दोबारा शुरू होने पर अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने फिर साफ किया कि रेणु जोगी का मामला कांग्रेस का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि बाकी तीन सदस्यों की सदस्यता के मामले में वे विचार कर रहे हैं। अपना निर्णय बाद में देंगे।

READ MORE: विधानसभा का मानसून सत्र: दुसरे दिन आक्रामक तेवर के साथ सदन से विपक्ष ने किया वॉकआउट

जैजेपुर के विधायक केशव चंद्रा ने एक बार फिर शून्यकाल में सूचना दी कि उन्होंने महासमुंद विधायक विमल चोपड़ा पर लाठीचार्ज के मामले में स्थगन प्रस्ताव दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में बताया कि उनका प्रस्ताव नामंजूर कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। 4877 करोड़ 54 लाख 2967 रुपए के इस बजट प्रस्ताव पर बुधवार को सदन में चर्चा होगी। कार्यमंत्रणा समिति ने इसके लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग