30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NSUI अध्यक्ष पर लगे कथित यौन उत्पीड़न मामले में महिला पदाधिकारी ने किया नया खुलासा

कहा- मुझ पर डाला जा रहा दबाव, पहले दिल्ली में बड़े नेताओं से मिलो, फिर जांच कमेटी के सामने जाओ

2 min read
Google source verification
firoz khan

NSUI अध्यक्ष पर लगे कथित यौन उत्पीड़न मामले में महिला पदाधिकारी ने किया नया खुलासा

सहेली आज तक डरी हुई है और सामने नहीं आ रही।

महिला पदाधिकारी का कहना था कि फिरोज ने मोतीलाल वोरा के सामने भी मेरे चरित्र के बारे में उल्टा सीधा कहा था क्योंकि मैंने वोरा जी से मुलाक़ात में फिरोज खान को लेकर कहा था कि मुझे दिल्ली का इंचार्ज बनाने के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। इसके तीन-चार दिन बाद जब मैं वोरा जी से मिलने गई तो उनका टोन बदला हुआ था। वोरा जी ने मुझे अंगुली दिखाकर बोला, आज के बाद तुम राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान से नहीं मिलना।

पीडि़ता का कहना था कि वोरा जी ने मुझसे ऐसा क्यों कहा ? मुझे यह समझ में नहीं आया। महिला पदाधिकारी का कहना था कि एक बार मेरे लिए वोरा जी ने चि_ी लिखी तो फिरोज खान ने उसे फाडक़र कूड़ेदान में डाल दिया।

कर्नाटक चुनाव में जब कांग्रेस के नेता चुनाव प्रचार में अपना जी जान लगाए हुए थे तब महिला पदाधिकारी अपनी बहन के साथ बेंगलूरु में मौजूद थी। महिला पदाधिकारी का कहना था कि चलती कार में फिरोज खान ने मुझसे मेरी बहन से बात कराने को कहा। मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान करते हुए बात करा दी। उसके बाद उसने उसी रात को मैसेज करने शुरू किये। कभी रात को 11.15 बजे, कभी 2.30 बजे। फिर मैसेज भेज कर बोला 9.30 बजे आ जाओ और रात को रुको। हम चुप रहे लेकिन हमें पता था वो बदला लेगा। जब भिलाई में राहुल गांधी का आगमन हुआ तो उसने प्रदेश पदाधिकारियों के सामने कहा कि इसको सस्पेंड करो।

भिलाई ञ्च पत्रिका. एनएसयूआई की महिला कार्यकर्ता का यौन उत्पीडऩ के आरोपों के मामले में शुक्रवार को बयान लिया जा सकता है। इस मामले की जांच करने कांग्रेस ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की है। युवती को समिति के समक्ष सभी दस्तावेजों के साथ पेश होने को कहा गया है। इस युवती ने बताया कि वह गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी। जांच टीम में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव, हरियाणा के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और प्रवक्ता राघिनी नायर को रखा गया है। जिनके सामने युवती को साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे।