30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबों के राशन में भी हेराफेरी, जांच में सही मिली 25 किलो कम चावल देने की शिकायत

ग्रामीणों की मौखिक शिकायत पर सैगोना राशन दुकान में खाद्य अधिकारियों ने की जांच

2 min read
Google source verification
Bemetara Breaking news, Bemetara Food department, BPL Ration, Bemetara PDS

गरीबों के राशन में भी हेराफेरी, जांच में सही मिली 25 किलो कम चावल देने की शिकायत

बेमेतरा. जिले के थान खम्हरिया तहसील के ग्राम सैगोना की राशन दुकान के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रकरण को एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया है। ग्रामीणों ने राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की थी, जो जांच में सही पाई गई। ग्रामीण अजय राधेश्याम, भुखन सिंह वर्मा, सोनू, मोतीलाल वर्मा, बिमला बाई, अर्जुन कुमार ने बताया कि मां लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह राशन दुकान का संचालन कर रहा है।
शक्कर व केरोसिन नहीं मिल रहा
महिला समूह के संचालक संतन सिन्हा पर हितग्राहियों के राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की गई। एकल महिला परिवार के लिए जारी गुलाबी राशन कार्ड पर 35 किलो चावल दिया जाता है। संचालक उन्हें उनको 10 किलो चावल देकर 25 किलो चावल का गबन कर रहा था। उक्त हितग्राहियों को शक्कर व मिट्टीतेल भी नहीं दिया जा रहा है। हितग्राही की मृत्यु होने पर राशन नहीं आने की बात कह कर राशन नहीं दिया जाता है। जबकि ऑनलाइन जानकारी लेने पर राशन वितरण की जानकारी दिखाई जा रही है। ऐसे में राशन दुकान संचालक ने कई वर्षों गड़बड़ी कर रहा है। जिसकी जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों ने की।
मौखिक शिकायत पर पहुंचे खाद्य अधिकारी
ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक की मौखिक शिकायत की। इस पर मंगलवार को थान खम्हरिया खाद्य निरीक्षक दलेश्वर साहू व सहायक खाद्य अधिकारी गीतेशदत्त मिश्रा सैगोना पहुंचे, जहां पर शिकायतकर्ताओं का ब्यान लिया गया। साथ ही मौके पर पंचनामा तैयार किया गया और उचित कार्रवाई करने की बात कही गई।
दशगात्र से पहले बंद कर देता है राशन
सैगोना के राशन दुकान संचालक हितग्राही के मृत्यु होने पर मृत्यु दिन से राशन नहीं आने की बात कहकर राशन नहीं दिया जाता है। ग्रामीण भुखन सिंह वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी चंद्रिका बाई की मृत्यु होने पर दशगात्र होने के बाद जब वे राशन लेने दुकान पहुंचे तो चंद्रिका बाई का चावल आवंटन नहीं आया है, कहकर 7 किलो चावल नहीं दिया गया। जबकि उन्होंने संचालक को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी और न ही मृत्यु प्रमाण पत्र जमा किया है। ऐसे ही गांव के कई मृतकों का नाम विलोपित किए बिना ही राशन का आवंटन नहीं आने की बात कही गई।
शिकायत सही है, एसडीएम को सौंप दिए हैं जांच प्रतिवेदन
इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा ने कहा कि जंाच में शिकायत सही पाई गई है । सैगोना राशन दुकान को पास की राशन दुकान में अटैच करने जांच प्रतिवेदन सहित अनुविभागीय दंडाधिकारी को प्रकरण भेज दिया गया है।