रायपुर. जन्म से ही दुर्लभ बीमारी से पीडि़त राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ के गांव जुलाकसा निवासी चैतराम महिपाल की नौ माह की बेटी योगिता का रविवार को ऑपरेशन होगा। पानी भर जाने के कारण मासूम के सिर का आकार दोगुने से भी अधिक हो गया है। सामाजिक संस्थाओं एवं डॉक्टरों की मदद से उसे राजधानी के बालाजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। शुक्रवार को डॉक्टरों ने बच्ची की चिकित्सकीय जांच पूरी कर ली है। परिजनों में जागरूकता की कमी की वजह से इस बीमारी से जन्म से पीडि़त बच्ची की हालत गंभीर हो गई। इसे हाइड्रोसेफलस के नाम से जाना जाता है।