22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगिता के सामान्य से बड़े सिर का आज होगा ऑपरेशन

परिजनों में जागरूकता की कमी की वजह से इस बीमारी से जन्म से पीडि़त बच्ची की हालत गंभीर हो गई। इसे हाइड्रोसेफलस के नाम से जाना जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jan 10, 2016

fake doctor in Mumbai

fake doctor in Mumbai

रायपुर.
रायपुर. जन्म से ही दुर्लभ बीमारी से पीडि़त राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ के गांव जुलाकसा निवासी चैतराम महिपाल की नौ माह की बेटी योगिता का रविवार को ऑपरेशन होगा। पानी भर जाने के कारण मासूम के सिर का आकार दोगुने से भी अधिक हो गया है। सामाजिक संस्थाओं एवं डॉक्टरों की मदद से उसे राजधानी के बालाजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। शुक्रवार को डॉक्टरों ने बच्ची की चिकित्सकीय जांच पूरी कर ली है। परिजनों में जागरूकता की कमी की वजह से इस बीमारी से जन्म से पीडि़त बच्ची की हालत गंभीर हो गई। इसे हाइड्रोसेफलस के नाम से जाना जाता है।


एक लाख में सामने आते हैं दो मामले

बालाजी अस्पताल के डॉक्टर आनंदो राय ने बताया कि यह दुर्लभ बीमारी एक लाख लोगों में 2 को होती है। प्राय: यह जन्म से ही होती है। कभी-कभार बड़े होने पर भी व्यक्ति बीमारी से पीडि़त हो जाते हैं।


उठ-बैठ नहीं पाती मासूम

इस बीमारी के चलते योगिता का सिर सामान्य से बहुत अधिक बड़ा हो गया है। इसके चलते वह न उठ पाती है और न बैठ पाती है। हर समय बिस्तर पर लेटी रहती है। इसके कारण उसके सिर में घाव भी हो गया है।


यह है हाइड्रोसेफलस

डॉक्टरों ने बताया कि हाइड्रोसेफलस से पीडि़त होने पर प्रभावित के सिर में पानी जाना शुरू हो जाता है और फिर यह पानी सिर में ही जमना शुरू कर देता है। इससे सिर का आकार सामान्य से कई गुना बढ़ जाता है। समय पर इलाज न होने से समस्या गंभीर रूप धारण कर लेती है।


मासूम का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने रविवार को ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। ऑपेरशन होने के बार सिर का आकार सामान्य हो जाएगा।

डॉ. देवेद्र नायक, संचालक बालाजी अस्पताल, रायपुर

ये भी पढ़ें

image