24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुपहिया में पांच सवारी चलना पड़ा महंगा, भरना पड़ा 2500 रुपए का भारी जुर्माना

दोपहिया वाहन में चार सवारी चलना पड़ा महंगा। यातायात पुलिस ने मोटर यान अधिनियम के तहत लगाया 2500₹ का जुर्माना।

2 min read
Google source verification
poi.jpg

रायपुर। शहर की यातायात पुलिस ने आज शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। पुलिस लगातार शहर के चौक चौराहों और प्रमुख मार्गों पर उपस्थित रहकर यातायात का संचालन कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही भी कर रही है।

इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई चालान कार्यवाही कर उनके घर के पते पर नोटिस भेजने की कार्यवाही की जा रही। साथ ही शहर के प्रमुख मार्गो और चौक चौराहों पर किसी भी प्रकार के यातायात संबंधी समस्या के त्वरित समाधान हेतु व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर 9479191234 जारी किया गया है।

जिसमें यातायात जाम और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिसमें पिछले कुछ दिनों से पब्लिक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक का वीडियो फुटेज भेजा जा रहा है जिस पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उल्लंघन करता वाहन चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चलानी कारवाही की जा रही है।

आपको बता दें कि कल मंगलवार को यातायात पुलिस व्हाट्सएप कंप्लेंट पोर्टल पर दोपहिया वाहन में चार सवारी और स्कूटी में पांच सवारी चलने का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ था। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस के अधिकारीयों ने संबंधित वाहन चालकों को कार्यालय बुलाकर उनके विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 2500-2500 ₹ का जुर्माना लगाया गया है।

अपील: - यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील है इस शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित संचालन हेतु यातायात पुलिस का सहयोग करें। नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं और नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलने वाले चालकों का वीडियो फुटेज बनाकर यातायात पुलिस के व्हाट्सएप कंप्लेंट पोर्टल 94791 91234 पर भेजें ताकि ऐसे उल्लंघन करता वाहन चालकों पर दंडात्मक कार्यवाही की जा सके।