29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Alert: लेटलतीफी के बीच यात्रियों की बढ़ी परेशानी, अब इस दिन से बदलेगा 5 ट्रेनों का रुट…यहां देखें शेड्यूल

Train Alert: रेलवे के रवैए के कारण सैकड़ों यात्रियों का कंफर्म रिजर्वेशन टिकट कैंसिल हो रहा है। कई घंटे देरी से चलने के कारण बुधवार को ऐन वक्त पर ट्रेन नंबर 12129 पुणे-आजाद एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई।

2 min read
Google source verification
Train Alert: Route of 5 trains will change from this day, see schedule

Train Alert: अब इस दिन से बदलेगा 5 ट्रेनों का रुट...यहां देखें शेड्यूल

Raipur Train Alert: रायपुर। रेलवे के रवैए के कारण सैकड़ों यात्रियों का कंफर्म रिजर्वेशन टिकट कैंसिल हो रहा है। कई घंटे देरी से चलने के कारण बुधवार को ऐन वक्त पर ट्रेन नंबर 12129 पुणे-आजाद एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई। यह ट्रेन पुणे से शाम 6 बजे रवाना (Raipur Train Alert) होकर दूसरे दिन रायपुर स्टेशन दोपहर 2.30 बजे आती है। परंतु अब गुरुवार को यह ट्रेन नहीं आएगी। इसके अलावा रेलवे ने समस्तीपुर रेलवे में दूसरी लाइन के लिए 5 एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है।

रेल अफसरों के अनुसार आजाद एक्सप्रेस इतनी लेट चल रही थी कि कोच के लाले पड़ गए। इसलिए पुणे से रद्द हुई है। इस प्रभाव हावड़ा तरफ से पुणे के लिए चलने वाली आजाद पर भी पड़ेगा। क्योंकि यात्रियों को हावड़ा से 21 जुलाई को यह ट्रेन रद्द होने का मैसेज भेजा (Raipur Railway) जा रहा है। ऐसे में जिनका पुणे के इंजीनियरिग कॉलेजों में 23 और 24 जुलाई को काउंसिलग हैं, उन्हें परेशानी होना तय है।

यह भी पढ़े: VIDEO: मौन जुलूस निकालकर जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन, कहा- जैन साधुओं के हत्यारों को दे सजा

23 जुलाई से 25 जुलाई तक ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

- समस्तीपुर रेलवे में दूसरी रेल लाइन का काम चलने के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर होकर चलने वाली 5 एक्सप्रेस का मार्ग 23 से 25 जुलाई को परिवर्तित कर दिया गया है।

- 22 जुलाई को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी होकर चलेगी ।

- 25 जुलाई को रक्सौल से रवाना होने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी ।

- 23 जुलाई को रक्सौल से रवाना होने वाली 07006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी होकर चलेगी ।

- 22 जुलाई को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा होकर चलेगी।

- 25 जुलाई को दरभंगा से रवाना होने वाली 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी होकर चलेगी।

यह भी पढ़े: CG मानसून सत्र : मंत्री कवासी लखमा को कहा I Love You, विधायक बोले- अश्लीलता भरी है.. हंगामे के बीच लगे ठहाके

Story Loader