राजीव गांधी शिक्षा मिशन (आरजीएसएम) में अनियमितता की बातें सामने आने के बाद गीदम के एक सरकारी स्कूल में एक ट्रक किताबों को जलाने की कोशिश की गई। कुछ शिक्षकों के सामने आने के बाद किताबें जलने से बच गईं पर सवाल उठ रहे हैं कि जिन किताबों को ग्रामीणों को साक्षर बनाने के लिए भेजा गया था, उन्हें बांटा क्यों नहीं गया? दिलचस्प यह है कि इस जिले को साक्षरता दर में बढ़ोतरी के लिए पुरस्कृत भी किया जा चुका है। गीदम ब्लॉक के मड़से माध्यमिक शाला में करीब एक ट्रक के करीब किताबें डम्प हैं। इन्हें जलाने के लिए सोमवार को चार मोटरसाइकिल पर आठ लोग पहुंचे थे। मतदाता सूची में संशोधन के लिए काम कर रहे शिक्षक सुनील जॉर्ज ने बताया, जब उनसे आदेश मांगा गया तो वे भाग निकले। जो लोग आए थे, उनमें एक साक्षरता कार्यालय से जुड़ा व्यक्ति भी था।