25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इधर मिला पुरस्कार उधर सरकारी किताबों को जलाने की कोशिश, जानिए क्या है मामला

राजीव गांधी शिक्षा मिशन (आरजीएसएम) में अनियमितता की बातें सामने आने के बाद गीदम के एक सरकारी स्कूल में एक ट्रक किताबों को जलाने की कोशिश की गई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Sep 30, 2015

 tried to burn of government books

tried to burn of government books

रायपुर/दंतेवाड़ा.
राजीव गांधी शिक्षा मिशन (आरजीएसएम) में अनियमितता की बातें सामने आने के बाद गीदम के एक सरकारी स्कूल में एक ट्रक किताबों को जलाने की कोशिश की गई। कुछ शिक्षकों के सामने आने के बाद किताबें जलने से बच गईं पर सवाल उठ रहे हैं कि जिन किताबों को ग्रामीणों को साक्षर बनाने के लिए भेजा गया था, उन्हें बांटा क्यों नहीं गया? दिलचस्प यह है कि इस जिले को साक्षरता दर में बढ़ोतरी के लिए पुरस्कृत भी किया जा चुका है। गीदम ब्लॉक के मड़से माध्यमिक शाला में करीब एक ट्रक के करीब किताबें डम्प हैं। इन्हें जलाने के लिए सोमवार को चार मोटरसाइकिल पर आठ लोग पहुंचे थे। मतदाता सूची में संशोधन के लिए काम कर रहे शिक्षक सुनील जॉर्ज ने बताया, जब उनसे आदेश मांगा गया तो वे भाग निकले। जो लोग आए थे, उनमें एक साक्षरता कार्यालय से जुड़ा व्यक्ति भी था।


राष्ट्रीय पुरस्कार भी पाया

पांच साल पहले तत्कालीन कलक्टर केआर पिस्दा ने जिले के साक्षरता दर में ऐसी वृद्धि बताई कि जिले को 2007-08 का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। यह किताबें उसी समय की हैं, जिन्हें बांटा तक नहीं गया।


दो लाख 10 हजार हुए साक्षर

सुकमा-दंतेवाड़ा जिले के आंकडे बताते हैं कि दो लाख दस हजार लोग साक्षर हो चुके हैं। इस दौरान शाला त्यागी प्रौढ़ महिला और पुरुष करीब 15 हजार लोग तीसरी कक्षा में है। ऐसी स्थिति में ट्रक भरकर किताबों का स्कूलों में डम्प होना सरकारी प्रयासों और इससे मिलने वाली सफलता पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।


किताबों को जलाने के लिए नहीं बल्कि स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई करने के लिए शिक्षकों को भेजा गया था। जो किताबें वहां हैं, उन्हें किस बीईओ-बीआरसी ने रखवाई, इसकी जानकारी नहीं हैं। किताबें पांचवी और आठवीं की हंै।

रत्नबाला मोहंती, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन

ये भी पढ़ें

image