धमतरी के मुजगावहन की 8 वर्षीय नीलम ध्रुव को यह पुरस्कार अपनी डूबती सहेली को बचाने के लिए दिया है। 19 मई 2016 को जब नीलम अपनी 4 वर्षीय सहेली टिकेश्वरी ध्रुव के साथ शीतला तालाब में स्नान कर रही थीं, तब टीकेश्वरी का पैर फिसल गया। उसे डूबता देख नीलम ने 8 फीट गहरे पानी में छलांग लगा दी और बाल पकड़ कर उसे पानी से सुरक्षित बाहर निकाला।