CG के इन बच्चों ने दिया अदम्य साहस का परिचय, मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार

अदम्य साहस और वीरता के लिए छत्तीसगढ़ के धमतरी की नीलम ध्रुव और बेमेतरा के तुषार वर्मा को मंगलवार को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया

less than 1 minute read
Jan 18, 2017
National Bravery awards
नई दिल्ली/रायपुर. अदम्य साहस और वीरता के लिए छत्तीसगढ़ के धमतरी की नीलम ध्रुव और बेमेतरा के तुषार वर्मा को मंगलवार को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया। इस बार जिन 25 बच्चों को सम्मानित किया गया है, उनमें 12 लड़कियां और 13 लड़के हैं। चार बच्चों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया है।

two children Will Get National Bravery Awards

धमतरी के मुजगावहन की 8 वर्षीय नीलम ध्रुव को यह पुरस्कार अपनी डूबती सहेली को बचाने के लिए दिया है। 19 मई 2016 को जब नीलम अपनी 4 वर्षीय सहेली टिकेश्वरी ध्रुव के साथ शीतला तालाब में स्नान कर रही थीं, तब टीकेश्वरी का पैर फिसल गया। उसे डूबता देख नीलम ने 8 फीट गहरे पानी में छलांग लगा दी और बाल पकड़ कर उसे पानी से सुरक्षित बाहर निकाला।

बेमेतरा के हरदी के 15 वर्षीय तुषार वर्मा ने पशु-शाला में लगी आग पर काबू पाया। घटना 20 सितंबर 2015 की है जब पशु शाला में आग लगने के बाद तुषार ने छत पर चढ़कर पानी से आग बुझाई और खुद भी झुलसने के बावजूद पशुओं को बचा लिया।
Published on:
18 Jan 2017 12:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर