23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से पहले राजधानी को मिलेंगे दो मल्टीलेवल पार्किंग, जाम से मिलेगी राहत

जवाहर बाजार व्यवसायिक कॉम्पलेक्स कम मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel parking) योजना से जवाहर बाजार आने वाले और मालवीय रोड पर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
दिवाली से पहले राजधानी को मिलेंगे दो मल्टीलेवल पार्किंग, जाम से मिलेगी राहत

दिवाली से पहले राजधानी को मिलेंगे दो मल्टीलेवल पार्किंग, जाम से मिलेगी राहत

रायपुर. त्यौहारी सीजन (Festive season) के साथ सामान्य दिनों में भी मालवीय रोड पर ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। जवाहर बाजार व्यवसायिक कॉम्पलेक्स कम मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel parking) योजना से जवाहर बाजार आने वाले और मालवीय रोड पर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम होगा। इस प्रोजेक्ट की सौगात भी 1 नवंबर को मिलेगी।

दिवाली सीजन में यहां ग्राहकों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में मालवीय रोड आने-जाने वाले ग्राहकों को जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती।

कलेक्ट्रेट चौक स्थित इस मल्टीलेवल पार्किंग का काम तेजी से जारी है। शहरवासियों को 1 नवंबर को इस प्रोजेक्ट की सौगात मिल सकती है। अधिकारियों के मुताबिक प्रोजेक्ट में 90 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। तय समय-सीमा में कार्य के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रेट, तहसील, रजिस्ट्री दफ्तर आदि कार्यालयों में आने वाले लोगों के लिए यह पार्किंग बड़ी सुविधा लेकर आएगा। कलेक्ट्रेट के पार्किंग में जगह कम होने से लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं रजिस्ट्री दफ्तर में रोजाना 300 से 350 वाहनों का दबाव भी इससे कम होगा।