रायपुर के मनीष अग्रवाल, जिन्होंने 524वां रैंक हासिल किया है, पूर्व संभागायुक्त एवं वर्तमान में आबकारी आयुक्त अशोक अग्रवाल (आईएएस) के सुपुत्र हैं। वर्ष 2010 में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच से बीटेक करने के बाद मनीष सिविल सेवा की तैयारियों में जुट गए थे। पांच बार प्रयास के दौरान यह चौथी दफा था, जब मनीष इंटरव्यू तक पहुंचे थे। हर बार कम अंतर से सफल होने में चूकते रहेमनीष ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। मनीष शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करना चाहते हैं।