22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC के नतीजे घोषित, महासमुंद के त्रिलोक बंसल रहे छत्तीसगढ टॉपर

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विस (मुख्य) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।  इसमें कुल 1078 कैंडीडेट्स पास हुए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Jain

May 11, 2016

UPSC 2015-2016 Results declared

UPSC 2015-2016 Results declared

रायपुर.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने मंगलवार को वर्ष 2015 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए, जिसमें छत्तीसगढ़ के आठ अभ्यर्थियों ने कामयाबी हासिल की है। महासमुंद के त्रिलोक बंसल 97वां रैंक हासिल करके प्रदेश स्तर पर टॉपर रहे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय फैमिली को दिया है, जिसमें उन्होंने विशेष तौर पर अपनी इंजीनियर पत्नी श्वेता और बड़े भाई श्रवण कुमार के सहयोग को याद किया।


असफलता से घबराएं नहीं

त्रिलोक बसंल अभी बिलासपुर रेलवे में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पोस्ट पर कार्यरत हैं। 32 वर्षीय त्रिलोक अपनी सफलता की वजह बेहतर स्ट्रैटजी और टाइम मैनेजमेंट को बताते हैं। उनका यह छठवां प्रयास था और उन्होंने जॉब के साथ-साथ तैयारी कर यह सफलता हासिल की है। वे कहते हैं कि जॉब के साथ-साथ रोज 7 से 8 घंटे की तैयारी करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन वे हर असफलता से कुछ न कुछ सीख लेकर लगातार तैयारी में जुटे रहे। उनका मानना है कि असफलता से घबराने के बजाय अधिक कॉन्फिडेंस के साथ परीक्षाओं की तैयारी करना चाहिए।


शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने की चाह

रायपुर के मनीष अग्रवाल, जिन्होंने 524वां रैंक हासिल किया है, पूर्व संभागायुक्त एवं वर्तमान में आबकारी आयुक्त अशोक अग्रवाल (आईएएस) के सुपुत्र हैं। वर्ष 2010 में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच से बीटेक करने के बाद मनीष सिविल सेवा की तैयारियों में जुट गए थे। पांच बार प्रयास के दौरान यह चौथी दफा था, जब मनीष इंटरव्यू तक पहुंचे थे। हर बार कम अंतर से सफल होने में चूकते रहेमनीष ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। मनीष शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करना चाहते हैं।


जनपद पंचायत में सीईओ हैं अपूर्व प्रियेश टोप्पो

राजनांदगांव जनपद पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ डिप्टी कलक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो ने यूपीएससी में 1061 रैंक हासिल किया है। प्रशासनिक सेवा में व्यस्त होने के बाद भी टोप्पो ने यह परीक्षा दी और सफल हुए। पहले टोप्पो मोहला जनपद पंचायत में भी सीईओ रह चुके हैं।

manish agrawal
छत्तीसगढ़ के
इन अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

1..महासमुंद के त्रिलोक बंसल की 97वीं रैंक रही है

2.राजनांदगांव के अपूर्व प्रियेश (1061)जो कि वर्तमान में जनपद पंचायत CEO हैं।

3.मनीष अग्रवाल रायपुर, 524वी रैंक

4.शेख शम्मीम उर रहमान भिलाई 583 रैंक

5.कृष्णकांत 159वीं रैंक

6.राहुल देव 278वीं रैंक

7.डी नित्या 213 भिलाई

8.डॉ विपिन जैन, 76वीं रैंक रायपुर(मूलत: मप्र टीकमगढ़ के रहने वाले हैं)