21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: नक्सलवाद पर ये क्या बोल गए अभय देओल, देखें वीडियो

माओवाद का प्रभाव ज्यादातर उन्हीं जगहों पर है, जहां माइनिंग की जाती है। मैंने एक गांव में देखा माइन्स के लोगों ने पूरे गांव को तहस-नहस कर दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Aug 28, 2016

What said Abhay Deol on naxalism

What said Abhay Deol on naxalism

रायपुर.
मैं जब माओवाद के बारे में पढ़ रहा था उसी दौरान मुझे चक्रव्यूह फिल्म करने का मौका मिला। उसी दौरान एक ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करते हुए मैं उन जगहों पर भी गया जो माओवाद प्रभावित हैं। माओवाद का प्रभाव ज्यादातर उन्हीं जगहों पर है, जहां माइनिंग की जाती है। मैंने एक गांव में देखा माइन्स के लोगों ने पूरे गांव को तहस-नहस कर दिया था। वहां इतना प्रदूषण था कि सफेद शर्ट काली पड़ जाती थी।




वहां के लोगों ने मुझसे कहा, सर आप सरकार तक हमारी बात पहुंचाओ वरना हम माओवादी बन जाएंगे। तब मुझे लगा कि माओवाद को समझने के लिए पूरी तरह उन पर केन्द्रित फिल्म बननी चाहिए। मैं उस फिल्म का हिस्सा जरूर बनूंगा। क्योंकि मैं एक्टिविस्ट नहीं, एक्टर हूं और सिर्फ फिल्म के जरिए ही सरकार तक अपनी बात पहुंचा सकता हूं। ये बातें पत्रिका ऑफिस पहुंचे अपनी संजीदा अदाकारी से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाले अभय देओल ने खास बातचीत में कहीं।


ये भी पढ़ें

image