जाकिर नाईक के विवादित भाषणों के चलते कनाडा, मलेशिया समेत कई देशों में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है। उन्होंने एक बार बयान दिया था कि सारे मुसलमानों को आतंकवादी होना चाहिए, आतंकवादी मतलब जो भय फैलाए। उसके इस बयान के बाद कई देशों ने अपने यहां उसकी सभा करने से इंकार कर दिया था। लेकिन वो टीवी के माध्यम ले जहर उगलता रहता है।