25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों का सफर होगा सुखमय जब इन 9 ट्रेनों में लगाया जाएगा अतिरिक्त कोच

रेलवे का मानना है कि जुलाई में आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Jul 01, 2016

train route

train route

रायपुर.
ट्रेनों बढ़ती भीड़ से लोगों को होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए रेलवे समय-समय पर कार्य करती है। गर्मी में जहां समर स्पेशल ट्रेन चालू कर यात्रियों को थोड़ी राहत दी वहीं, अब इस माह लोकल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। रेलवे का मानना है कि जुलाई में आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए शताब्दी एक्सप्रेस से लेकर लोकल ट्रेनों में एकस्ट्रा कोच लगाया जा रहा है। यह सुविधा यात्रियों को नौ गाडि़यों में मिलने जा रही है।



- बिलासपुर-इदौर,एक्सप्रेस दो सामान्य कोच बिलासपुर से 31 जुलाई तक और इंदौर से 1 अगस्त तक।

- बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर में एक अतिरिक्त सामान्य कोच 31 जुलाई तक।

- गेवरारोड-नागपुर पैसेंजर में एक सामान्य कोच 31 जुलाई तक।

- इस ट्रेन में नागपुर से दो जुलाई से 1 अगस्त तक।

- नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी में एक सामान्य कोच दो जुलाई से 1 अगस्त तक।

- रायगढ-गोन्दिया जनशताब्दी में दो चेयरकार 31 जुलाई तक।

- गोन्दिया-रायगढ़ जनशताब्दी में दो चेयरकार दो जुलाई से 1 अगस्त तक।

ये भी पढ़ें

image