21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सच्चे प्यार को पाने रायपुर के इस युवक ने खेला खूनी खेल, चाकू से उतारा मौत के घाट

आरोप ने बताया कि धोखे से पुल के नीचे बुलाकर चाकू से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को...

2 min read
Google source verification
CG News

सच्चे प्यार को पाने रायपुर के इस युवक ने खेला खूनी खेल, चाकू से उतारा मौत के घाट

रायपुर/महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में मिली अज्ञात युवक के हत्या की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने राजधानी रायपुर के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर इस पूरे मामला का खुलासा किया है। आरोपी युवक ने अपने सच्चे प्यार को पाने के लिए ऐसा किया। आरोप ने बताया कि धोखे से पुल के नीचे बुलाकर चाकू से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को...

ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार तुमगांव निवासी मृतक भोला राम सेन 21 साल जिस लड़की से प्यार करता था उस लड़की से आरोपी गजेन्द्र साहू भी अपना दिल दे बैठा। आरोपी गजेन्द्र साहू 20 साल पिछले दो साल से देवेन्द्र नगर में रहकर मनोज ऑटो सेंटर में मेकेनिक का काम करता है। जबकि उसका पुराना घर बंगलापारा तुमगांव है। जांच के दौरान प्रेम संबंध के बारे में पता चलने के बाद पुलिस ने गजेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की। शुरूआत में गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई से पूछने पर आरोपी ने अपने गुहान कबूल लिए।

सड़ गई थी लाश
मृतक भोलराम की लाश 27 जुलाई को कोडार नाला के पुलिया कांप में संदिग्ध हालात में मिली थी। लाश दो तीन होने के वहज से सड़ चुकी की। जिसकी वजह से अजीब सी बदबू आ रही थी। लाश दो-तीन दिन पुराना लग रही थी। लाश में कीड़े लए हुए थे एवं गर्दन में चोट के निशान थे। ग्रामीणों ने जब लाश की हालत देखी तो होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को जब्त कर जांच शुरू की। रायपुर पुलिस के अलावा फारेंसिक की टीम भी हत्या की वारदात को सुलझाने के प्रयास में लग गई। जिसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

मृतक करता था छेडख़ानी
आरोपी गजेन्द्र ने बताया कि गांव की युवती से करीब 1-2 वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा है। जिसे मृतक भोलाराम सेन उसे छेडख़ानी कर परेशान करता था। इस बात की जानकारी युवती ने गजेन्द्र को दी। जिसके बाद भोलाराम को समझाइश भी दी। बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इसके बाद 24 जुलाई को दशगात्र के दिन भोला राम को पुलिया नीचे ले जाकर धारदार चाकू से गले में कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को पुलिया नीचे छोड़ दिया और चाकू को जाते तालाब में फेंक दिया।