हमारे फोटो जर्नलिस्ट विजय देवांगन ने इस घटना की लाइव फोटोग्राफी की। देवांगन के मुताबिक बिरगांव से आए योगेश कुमार साहू सीएम हाउस में जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था, तभी उसकी नजर जनदर्शन में आए एक अन्य युवक पर पड़ी, जिसके रिक्शे में केरोसिन की टंकी थी। योगेश तुरंत रिक्शे के पास पहुंचा और उसने टंकी से केरोसिन निकाला। बाद में यह केरोसिन अपने शरीर पर उडेल लिया।