31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajim Maghi Punni Mela 2023: राजिम माघी पुन्नी मेला 5 फरवरी से, छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों की होगी शानदार प्रस्तुति…

Rajim Maghi Punni Mela 2023: मांघ पूर्णिमा के लिए प्रदेश के प्राचीन प्रयाग नगरी राजिम का दृश्य बदला हुआ नजर आ रहा है। जिस त्रिवेणी संगम पर रेत और पानी नजर आता था, वहां अब दुकानें लग गईं हैं। आने जाने के लिए लंबे चौड़े आकार का रास्ता दिखाई दे रहे हैं, मंडप बना हुआ है। कहीं पर झांकी तो कहीं डोम जो देखते ही बन रही है।

2 min read
Google source verification
Rajim Maghi Punni Mela

Rajim Maghi Punni Mela

Rajim Maghi Punni Mela 2023: राजधानी से सटे राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन 5 फरवरी माघ पूर्णिमा से 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक किया जाएगा। राज्य स्तरीय महोत्सव मंच पर प्रदेश के हजारों कलाकार शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक प्रस्तुति देंगे। वहीं रामायण की भी प्रस्तुति होने की जानकारी मिल रही है यह आयोजन सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होते हैं।

नदी में अलग-अलग सड़क बनाए गए हैं। रेत की सड़कों पर अलग-अलग तीन लेन हैं। पहला रेत की सड़क, दूसरा फर्शी पत्थर की और तीसरा रेत का ही है। यह सड़कें पंचेश्वर नाथ महादेव मंदिर से लेकर कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर तथा लोमस ऋषि आश्रम तक, कुलेश्वर नाथ महादेव के गोलाकार होते हुए महानदी पर से होते सीधे अटल घाट तक बनाए गए हैं।

इस तरह से 800 मीटर के इस सड़क को पैकेट में रेत भरकर बॉर्डर बना दिया गया है। इस बार मेला में झांकी भी देखने को मिलेगा पूर्व वर्ष की भांति झांकी का स्वरूप अलग होगा लेकिन आकर्षक ढंग से इन्हें मूर्त रूप दिया जा रहा हैं। संगम आरती घाट पर स्ट्रक्चर खड़ा कर पंडाल लगाए गए हैं। गंगा आरती के समय प्रतिदिन भजन कीर्तन होगा। आरती का दृश्य अत्यंत अलौकिक होता है जिसे देखने सुनने बाद दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु 1 उपस्थित होते हैं। प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी देने के लिए विभिन्न स्टाल लगाए गए हैं। मंडप आकार पर लुक दिया जा रहा है।

स्नान कुंड की तैयारियां पूरी
कई बार गंदगी के कारण दर्शनार्थियों को स्नान करने में बड़ी दिक्कत होती है। वह गंदगी न हो इस बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। वैसे पीएचई विभाग शौचालय का निर्माण तो करती है लेकिन फिर भी गंदगी करने वालों पर पैनी नजर होनी चाहिए। बता देना जरूरी है कि मेला में सीसीटीवी कैमरा इस बार बड़ी संख्या में लगाए जा रहे हैं इससे पूरी मेला में होने वाले क्रियाकलाप पर नजर रखी जाएगी। यह आयोजन तीन जिलों को मिलाकर होते हैं जिनमें से धमतरी जिला के कलेक्टर लगातार दौरा कर रहे हैं और गरियाबंद जिला के कलेक्टर भी प्रतिदिन मेले का निरीक्षण करते हैं। उनके अथक प्रयास से एक अच्छा स्वरूप में दिखने लगा है। रायपुर जिला के द्वारा भी अनेक कार्य कराए जा रहे हैं।

राजिम मेला में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों की होगी शानदार प्रस्तुति
छग के प्रयाग में मनाए जाने वाला राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन 5 फरवरी माघ पूर्णिमा से प्रारंभ होकर 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक किया जाएगा। मेला प्रभारी ने बताया कि प्रतिदिन शाम 5.30 बजे से रात 10 बजे तक छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों की होगी शानदार प्रस्तुति होगी। मेला के प्रारंभ दिवस 5 फरवरी को रंग सरोवर के भूपेंद्र साहू बारुका और स्वर्णा, गरिमा दिवाकर रायपुर की शानदार प्रस्तुति होगी। इसके बाद 6 फरवरी को पद्मश्री डॉ. ममता चंद्राकर रायपुर, 7 फरवरी को अल्का परगनिहा रायपुर, 8 फरवरी को पी.सी. लाल यादव गंडई, पद्मश्री ऊषा बारले भिलाई, 9 फरवरी को ननकी ठाकुर, चम्पा निषाद रायपुर, 10 फरवरी को हिम्मत सिन्हा छुरिया, 11 फरवरी को गोरेलाल बर्मन रायपुर, 12 फ रवरी को अनुराग शर्मा रायपुर, 13 फरवरी को दुष्यंत हरमुख भिलाई, 14 फरवरी को दिलीप षडंगी रायगढ़, आरु साहू नगरी,15 फरवरी को सुनील सोनी दुर्ग, 16 फरवरी को रिखी क्षत्रीय भिलाई, पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर लाटाबोड़, 17 फरवरी को दीपक चंद्राकर अर्जुन्दा और 18 फरवरी को सुनील तिवारी रायपुर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।