
छत्तीसगढ़ की स्थापना की 24 वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को नवा रायपुर में जोरदार तरीके से तीन दिवसीय राज्योत्सव की शुरुआत हुई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर और नगाड़ा बजाकर राज्योत्सव का आगाज किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित साय सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद रहे।

राज्योत्सव पर हर साल राज्य अलंकरण पुरस्कारों की भी घोषणा होती है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है।

इनके नामों की घोषणा मंगलवार को होगी। इसके बाद बुधवार को राज्य अलंकरण समारोह होगा। इसमें उपराष्ट्रपति शामिल होंगे।