24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan 2024: 3 साल बाद जेल में मनेगा राखी का पर्व, इस शुभ मुहूर्त में कैदियों की सूनी कलाई पर राखी बांधेंगी बहनें

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के दिन जेल में बंद बंदियों की बहन अब अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेगी। इस वर्ष राखी बांधने के लिए जेल विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Raksha Bandhan 2024

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन के अवसर पर जेलों में कैदियों और बंदियों को उनकी बहने 3 साल बाद राखी बांध सकेंगी। रक्षाबंधन के अवसर पर 19 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक राखी बांधने और मुलाकात का समय मिलेगा। बहने अपने साथ 100 ग्राम सुखी मिठाई साथ ले जा सकेंगी इसके साथ ही एक भाई को अधिकतम 3 बहनों से मुलाकात की इजाजत होगी और वो उन्हें राखी बांध सकेंगी ।

जेल प्रशासन ने जेल अधीक्षकों और जेलरों की रिपोर्ट मिलने के बाद डीजी राजेश मिश्रा द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। इसमें रक्षा बंधन के अवसर पर किए जाने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने कहा गया है।नियमानुसार 16-17 अगस्त की सुबह 8 से 12 बजे तक पंजीयन किया जाएगा। इस दौरान राखी बांधने के आने वाली कैदियों के बहनों और परिजनों का नाम लिखा जाएगा।

यह भी पढ़े: Samvad Call Center: मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा गिफ्ट! संवाद कॉल सेंटर का किया शुभारंभ, अब लोग इस नंबर पर दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायतें

Raksha Bandhan 2024: कोरोना के बाद पहला रक्षाबंधन

बता दें कि पिछले कुछ साल से कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश की जेलों में रक्षाबंधन पर्व पर भाईयों की कलाई पर बहने राखी नही बांध पा रही थी। जेल मुख्यालय ने कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए जेल परिसर में रक्षाबंधन पर्व नहीं मनाने का आदेश जारी किया था। कैदियों के बहनों के लिए जेल परिसर में लेटर बाक्स लगाया जाता था और कैदियों की बहनें उस बाक्स में लिफाफों में राखियां भर कर डाल देती थी ।

इसके अलावा बात करने के लिए वीडियो कालिंग भी करवाई जाती थी लेकिन इस वर्ष जेल मुख्यालय ने जेल परिसर में रक्षाबंधन मानने के लिए आदेश जारी कर दिया है। करोना काल के बाद से ये पहला वर्ष होगा जहां जेल में बंद कैदियों को उनकी बहने राखी बांध सकेंगी।