18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident : दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत, पूर्व CM रमन सिंह ने जताया दुख

Janjgir champa road accident : घटना स्थल का वीडियो भी सामने आया है। हादसा आज सुबह की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार से डेड बॉडी को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है..

less than 1 minute read
Google source verification
janjgir_champa_road_accident_.jpg

Road accident in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक की टक्कर में कार में सवार दूल्हा-दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना स्थल का वीडियो भी सामने आया है। हादसा आज सुबह की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार से डेड बॉडी को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh New CM : विधायक दल की बैठक शुरू... कुछ ही देर में मुख्यमंत्री के चेहरे पर लगेगा मुहर

जानकारी के मुताबिक पकरिया-झूलन गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है। पामगढ से अकलतरा की ओर जा रही कार को अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है।

सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि जांजगीर चांपा में बारात से लौटते समय दूल्हे की गाड़ी की सड़क हादसे में दुल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। विवाह जैसे ख़ुशी के मौके पर ऐसी दुर्घटना की पीड़ा अकल्पनीय है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें: कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का सीएम.. बीजेपी पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा का बयान, क्या कहा देखिए


दुल्हन की विदाई कर लौट रही थी बारात

बताया जा रहा है कि दुल्हन की विदाई कर लौट रहे बारातियों से भरी कार को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार में हल्की आग भी लगी थी, लेकिन उसे समय रहते बुझा लिया गया।