
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में सोमवार को प्रभु श्रीराम नवनिर्मित राममंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। प्रभु के ननिहाल में इसकी खुशियां चरम पर हैं। राजधानी में इस महोत्सव को यादगार बनाने के लिए जगह-जगह विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जो सुबह से देर रात तक शहर का माहौल राममय बनाए रखेंगे। हर मंदिर में भजन-पूजन और महाआरती होगी। चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रोजेक्टर के जरिए अयोध्या में होने जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का लाइव प्रसारण किया जाएगा। शहर में दिनभर में होने वाले प्रमुख आयोजन, एक नजर में...
रायपुर. अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले राजधानी में विश्व हिन्दू परिषद ने शोभायात्रा निकाली। जयश्रीराम के जयघोष और राम भजनों के साथ शोभायात्रा मरीन ड्राइव से शुरू होकर सुभाषचंद्र बोस चौक, अवंति विहार चौक होते हुए वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा में राम और हनुमान के वेश में बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे।
Published on:
22 Jan 2024 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
