29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रावण दहन के दिन ट्रैफिक जाम से बचना है तो अभी पढ़ें ये खबर, वरना होगी परेशानी

Ravan Dahan: इसमें लोग अपने दोपहिया-चौपहिया वाहन खड़ी करके दशहरा स्थल पर पैदल जा ( Dussehra Festival 2019) सकते हैं

2 min read
Google source verification
रावण दहन के दिन ट्रैफिक जाम से बचना है तो अभी पढ़ें ये खबर, वरना होगी परेशानी

रावण दहन के दिन ट्रैफिक जाम से बचना है तो अभी पढ़ें ये खबर, वरना होगी परेशानी

रायपुर. दशहरा के अवसर पर शहर में आधा दर्जन स्थानों पर रावण दहन (Ravan Dahan) का कार्यक्रम होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। इससे बचने और यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम स्थल में अस्थायी पार्र्किंग की व्यवस्था (Dussehra Festival) की है। इसमें लोग अपने दोपहिया-चौपहिया वाहन खड़ी करके दशहरा स्थल पर पैदल जा (Ravan dahan in rai) सकते हैं। प्रमुख आयोजन डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, रावणभाठा, भाटागांव, बीटीआई मैदान शंकरनगर, दशहरा मैदान चौबे कॉलोनी, दशहरा मैदान रोहणीपुरम, सप्रेशाला मैदान में होगा।

1. डब्ल्यूआरएस कॉलोनी

फाफाडीह की ओर से दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शक खमतराई ओवरब्रिज के नीचे से होते हुए डब्ल्यूआरएस कॉलोनी पहुंचेंगे। वाहनों को कॉलोनी की गलियों, दुर्गा पंडाल के पास खाली मैदान, केंद्रीय विद्यालय का मैदान में पार्क करेंगे। इसके बाद पैदल दशहरा मैदान जाएंगे। इसी तरह खमतराई और उरकुरा की ओर से आने वाले वाहन रेलवे क्रासिंग के पास वाहन रखेंगे।

2. रावणभाठा मैदान, भाटागांव

दशहरा उत्सव में आने वाले अपने वाहन रिंग रोड नंबर-1 के किनारे सर्विस रोड पर खड़ी करेंगे। नेहरू नगर की ओर से आने वाले जलविहार मार्ग गेट से प्रवेश करेंगे।


3. बीटीआई ग्राउंड शंकरनगर

रावण देखने वाले दर्शक अपने वाहन कचना-खम्हारडीह मार्ग के किनारे वाहन रखेंगे। इसके बाद दशहरा मैदान में प्रवेश करेंगे। शंकर नगर मुख्य मार्ग पर किसी प्रकार के वाहनों की पार्र्किंग प्रतिबंधित रहेगी।

4. चौबे कॉलोनी दशहरा मैदान

जीई रोड से चौबे कॉलोनी टर्निंग होकर अग्रसेन चौक से समता कॉलोनी होते हुए जा सकेंगे। वाहनों की पार्र्किंग मुख्य मार्ग छोड़कर संपर्क मार्गों की गलियों में पार्क करके पैदल जाएंगे।

5. रोहणीपुरम दशहरा मैदान

दशहरा मैदान में पहुंचने के लिए डीडी नगर डंगनिया प्रवेश मार्ग का प्रयोग करेंगे। वाहनों को मुख्य मार्ग छोड़कर संपर्क मार्गों में रखेंगे।

6. सप्रेशाला मैदान
दहशरा देखने वालों के लिए पार्र्किंग स्थल दानी स्कूल मैदान, इंडोर स्टेडियम, धरना स्थल और गांधी मैदान को बनाया गया है।

Story Loader