रायपुर

अब दुकानदार 10 का सिक्का लेने से मना किया तो जाएगा जेल, यहां करें शिकायत

रिजर्व बैंक (RBI) ने 10 के सिक्के (10 rupees coin) को स्वीकार नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करने की बात कही है

2 min read
Nov 07, 2017
10 rupees coin

रायपुर . शहर में इन दिलों 10 रुपए के सिक्के (10 rupees coin) लेने में अधिकांश दुकानदारों द्वारा आनाकानी की जारी है। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए रिजर्व बैंक (RBI) ने 10 के सिक्के को स्वीकार नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, रिटायरमेंट पर मिलने वाली ग्रेच्युटी हुई दोगुनी

पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि बाजार में फुटकर व्यापारी 10 का सिक्का (10 rupees coin) स्वीकार नहीं कर रहे हैं। कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि ग्राहकों द्वारा सिक्के न लेने के चलते समस्या खड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि वे सिक्के लेकर बैंक के चक्कर नहीं काट सकते।

इधर सीटी बस चालकों ने बंद किया 10 का सिक्का लेना
राजधानी रायपुर में भिलाई के राजेश कुमार साहू ने सिटीबस में सफर किया। इस दौरान उन्होंने सिटी बस के कंडक्टर को 10 का सिक्का दिया। लेकिन कंडक्टर ने इसे लेने से मना कर दिया। कारण पूछने पर जवाब मिला कि दस का सिक्का बंद हो गया है। इसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई। जब कंडकर और बस चालक राजेश की बात नहीं सुने तो उसने जीआरपी थाने में इसकी शिकायत की। इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी आरके बोरझा ने बताया कि सिटीबस में 10 का सिक्का नहीं लिए जाने के संबंध में शिकायत मिली है। इस मामले की जांच करवाई की जा रही है। इसके बाद एफआईआर किया जाएगा। इपर इसमें कौन सी धारा लगेगी, यह पड़ताल के बाद ही बता पाउंगा।

आप यहां कर सकते हैं शिकायत
यदि कोई बैंक 10 रुपए के सिक्के लेने से मना करता हैं या फिर किसी तरह की बहानेबाजी करता है तो आप आरबीआई कार्यालय में और यदि कोई दुकानदार सिक्का लेने से मना करता है तो पुलिस में शिकायत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

बेटी की अश्लील फोटो देख सन्न रह गए मां-बाप, छात्रा बोली- ऑटो चालक और उसके दोस्तों ने..

Updated on:
07 Nov 2017 03:54 pm
Published on:
07 Nov 2017 02:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर