25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमल विहार में आरडीए बनाएगा 8 माले का 288 LIG फ्लैट, सेक्टर-13 में होगा निर्माण

- 812 वर्गफुट के थ्री बीएचके एलआइजी फ्लैट्स का मूल्य 19 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। इन फ्लैटों का निर्माण 38 करोड़ 99 लाख रुपए में किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
कमल विहार में आरडीए बनाएगा 8 माले का 288 एलआईजी फ्लैट, सेक्टर-13 में होगा निर्माण

कमल विहार में आरडीए बनाएगा 8 माले का 288 एलआईजी फ्लैट, सेक्टर-13 में होगा निर्माण

रायपुर. आरडीए के कमल विहार योजना के तहत सेक्टर-13 में 288 एलआइजी फ्लैट्स आवंटन के लिए पंजीयन शुरू हो गया है। इसमें 812 वर्गफुट के थ्री बीएचके एलआइजी फ्लैट्स का मूल्य 19 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। इन फ्लैटों का निर्माण 38 करोड़ 99 लाख रुपए में किया जाएगा। इन फ्लैट को बेच कर आरडीए को 54 करोड़ 72 लाख रुपए की कमाई होगी। बता दें कि कमल विहार में संपत्ति पर निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को आरडीए ने इसका टेंडर भी जारी कर दिया है। ठेकेदार को निर्माण के लिए दो साल का समय दिया जाएगा। 15 मार्च तक टेंडर के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

मिलेगी ये सुविधाएं
इसमें एक मास्टर बेडरूम (ड्रेसिंग, बाथरूम व बालकनी), एक बेडरूम (बाथरूम सहित), एक बेडरूम (बालकनी सहित), ड्राइंग कम डायनिंग रूम, किचन आदि की सुविधाएं रहेंगी। आरडीए ने इसके लिए शुक्रवार को निविदा जारी की है। परिसर के चारो ओर बाउंड्रीवॉल होगी। प्राधिकरण द्वारा पहली बार अपनी फ्लैट्स की आवासीय योजना में कम्युनिटी हॉल व व्यायाम शाला की नई सुविधा दी जा रही है। यह आवासीय परिसर पूरी तरह कव्हर्ड सुरक्षित कैम्पस होगा। पानी की आपूर्ति के लिए हाइड्रोन्यूमैटिक तकनीक से 24 घंटे भूमिगत सम्पवेल के जलप्रदाय किया जाएगा।

निविदा जारी की गई है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा, जिससे बुकिंग करने वालों को समय पर फ्लैट मिल जाए।
- धर्मेश साहू, सीईओ, आरडीए