16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी अस्पताल में निकली 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी…12वीं पास भी कर सकते है अप्लाई

Job Vacancy : आंबेडकर अस्पताल में 700 बेड के नए इंटीग्रेटेड मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में 500 से ज्यादा नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी।

2 min read
Google source verification
govt_job.jpg

Govt. Job Vacancy : आंबेडकर अस्पताल में 700 बेड के नए इंटीग्रेटेड मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में 500 से ज्यादा नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी। इसमें 15 से ज्यादा डॉक्टर होंगे। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर व जूनियर रेसीडेंट शामिल हैं। (job vacancy) प्रबंधन ने विभिन्न विभागों से पदों की जानकारी मंगाई है। पूरी जानकारी आते ही डीएमई कार्यालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। ताकि पदों की मंजूरी मिल जाए और भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

यह भी पढ़ें : CG Congress : कांग्रेस नेता आसिफ के खिलाफ वारंट जारी, जमीन के नाम पर की करोड़ों की धोखाधड़ी, अब फरार

Government Job Vacancy : आंबेडकर में नए अस्पताल के लिए सितंबर में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भूमिपूजन किया था। अस्पताल को बनने में सालभर से अधिक समय लगेगा। (job vacancy) इसके पहले भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अस्पताल के सबसे पहले ऑब्स एंड गायनी व पीडियाट्रिक विभाग शुरू होगा। इसके बाद साइकेट्री या ईएनटी विभाग भी शिफ्ट किया जा सकता है। इन विभागों को बड़ी संख्या में स्टाफ की जरूरत पड़ेगी।

पैरामेडिकल स्टाफ में वार्ड ब्वाय से लेकर विभिन्न टेक्नीशियन, स्ट्रेचर ब्वाय के अलावा प्यून, कंप्यूटर ऑपरेटर की भी भर्ती की जाएगी। (chhattisgarh govt job vacancy) अस्पताल में अभी 500 के आसपास नर्स सेवाएं दे रही हैं, जो बेड की तुलना में काफी कम हैं। नियमित व संविदा भर्ती नहीं होने से डेली विजेश पर नर्स रखी गई हैं। इसकी संख्या 150 से 200 है। इसके अलावा संविदा में सेवाएं ली जा रही हैं। अस्पताल में कुल 1256 बेड है।

यह भी पढ़ें : जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा, हर हाल में पूरी होगी मोदी की गारंटी

नियमित भर्ती की तैयारी अभी संविदा से काम

Job Vacancy : अस्पताल में स्टाफ नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की नियमित भर्ती की तैयारी की जा रही है, जिससे सेवाएं प्रभावित न हों। यह भर्ती डीन, अधीक्षक के बजाय शासन स्तर पर होगी। प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ अस्पताल की रीढ़ है। (cg job vacancy) इसके अलावा डॉक्टरों की नियमित भर्ती भी की जाएगी। इसकी भर्ती लोक सेवा आयोग से कराई जाएगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम ने बताया कि नए अस्पताल के जरूरी स्टाफ की भर्ती चुनाव के बाद की जाएगी। इसका प्रस्ताव बनाया जा रहा है। किन-किन विभागों को कितने पदों की जरूरत होगी, विभागों से जानकारी भी मंगाई गई है।