25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लो आ गई बंपर नौकरियां, इन विभागों में होगी भर्ती, व्यापमं जारी करेगा नोटिफिकेशन

CG New Recruitment: क्लास एक से चार के अधिकारियों व कर्मचारियों का पद भी खाली है। भर्ती के लिए पहले ही शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही क्लास तीन व चार के कर्मचारियों की भर्ती व्यापमं से की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG PRSU Recruitment 2024

CG New Recruitment: चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ( डीएमई) कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर समेत विभिन्न 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहां क्लास एक से चार के अधिकारियों व कर्मचारियों का पद भी खाली है। भर्ती के लिए पहले ही शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही क्लास तीन व चार के कर्मचारियों की भर्ती व्यापमं से की जाएगी।

govt Recruitment 2024: जबकि क्लास एक व दो की भर्ती सीजीपीएससी करेगी। प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब कमिश्नर कार्यालय भी खुल गया है। इसके कारण संचालनालय में अधिकारियों समेत क्लर्क से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर, चपरासी के पद बढ़ाए जाएंगे।

डीएमई कार्यालय में वर्तमान सेटअप तब के हैं, जब प्रदेश में केवल तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज थे। अब कॉलेजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जिसमें 10 सरकारी है। वहीं नर्सिंग कॉलेज भी बढ़कर 145 से ज्यादा हो गई है। पांच साल पहले महज 30 कॉलेज थे। अधिकारियों के अनुसार डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर के नए पदों पर जो भर्ती होगी, वह स्वतंत्र होगा। यानी कॉलेज के डॉक्टरों को ये पद नहीं दिए जाएंगे। दरअसल अब डीएमई कार्यालय शिफ्ट होने से डॉक्टरों को ड्यूटी करने में परेशानी हो रही है। इसलिए ये पद भरे जाएंगे।