रायपुर

Regional Games: राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक: लंबी कूद महिला वर्ग में रायपुर की नबोनिता ने जीता स्वर्ण पदक

राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक के दूसरे दिन सोमवार को राजधानी के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्टेडियम कोटा में लंबी कूद इवेंट में 18 से 40 आयु वर्ग की महिला व टीमों में कांटे का मुकाबला देखने को मिला।

less than 1 minute read
Jan 10, 2023
Regional Games: राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक: लंबी कूद महिला वर्ग में रायपुर की नबोनिता ने जीता स्वर्ण पदक

रायपुर. राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक के दूसरे दिन सोमवार को राजधानी के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्टेडियम कोटा में लंबी कूद इवेंट में 18 से 40 आयु वर्ग की महिला व टीमों में कांटे का मुकाबला देखने को मिला। महिला स्पर्धा में रायपुर संभाग की नबोनिता बेरा ने 4.63 मीटर की छलांग लगाकर फाइनल में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, सरगुजा की प्रीति ने 4.50 मीटर के साथ दूसरे और 4.42 मीटर के साथ बस्तर की भुवंती मरकाम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस आयोजन के लिए पांच संभागों के आए खिलाड़ी, कोच और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया।

पुरुष वर्ग में दुर्ग के आशीष प्रथम

इसी तरह 18 से 40 वर्ष के पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में 6.45 मीटर के साथ दुर्ग संभाग के आशीष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रायपुर के सत्यम पैकरा 5.92 मीटर छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर रहे और तीसरा स्थान पर बिलासपुर के राजा लहरे (5.80 मीटर) ने हासिल किया।

40+ आयु वर्ग में दिलेश प्रथम
40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मुकाबले में बिलासपुर के दिलेश कुमार साहू ने 5.29 मीटर लम्बी छलांग लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रहे बस्तर संभाग से लखमाराम मरापी ने 5.13 मीटर छलांग लगाया। वहीं रायपुर के गजेंद्र कुमार दीवान 4.91 मीटर की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर रहे।

दो स्वर्ण जीत नबोनीता ने बनाई अकादमी में जगह

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में रायपुर संभा ग की नबोनिता बेरा ने एक दिन में दो इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीतकर बिलासपुर एथलेटिक्स अकादमी के लिए जगह बनाने में कामयाब रहीं। नबोनिता ने बताया कि बिलासपुर अकादमी के लिए ट्रायल दिया था, पर चयन नहीं हो पाया था। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक ने स्वर्ण पदक जीतने पर उनका चयन अकादमी के लिए किया गया है।

Published on:
10 Jan 2023 12:23 am
Also Read
View All

अगली खबर