
Regional sports: राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में अंडर-15 बालक वर्ग में रायपुर के दिव्यांश अग्रवाल विजेता
राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा
रायपुर. राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में रायपुर के दिव्यांश अग्रवाल अंडर-15 बालक वर्ग का खिताब जीतने में सफल रहे। कोरबा में आयोजित की गई इस स्पर्धा में अंडर-15 बालक फाइनल में दिव्यांग अग्रवाल ने रायगढ़ के अमान खान को 21-17, 21-10 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, अंडर-17 बालिका युगल फाइनल में रायपुर की राशि मल और माही सेन की जोड़ी ने ईशिका पोद्दार व श्वेता परदेशी की जोड़ी को 22-20, 21-13 से हरा कर खिताब हासिल किया। वही, अंडर-15 बालिका एकल में रायपुर की ईशिका पोद्दार और अंडर-15 मिश्रित युगल में रायपुर के अथर्व शर्मा और मान्या गुप्ता की जोड़ी को उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। राज्य स्पर्धा के विजेता व उपविजेता खिलाड़ी भुवनेश्वर ने आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अंडर-15 बालक में अक्षय-अमान की जोड़ी सफल
अंडर-15 बालक युगल फाइनल में रायपुर के अक्षय दत्त व रायगढ़ के अमान खान की जोड़ी ने रायपुर के दिव्यांश-मोहितेश की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
राज्य बिलियड्र्स व स्नूकर चयन स्पर्धा आज से रायपुर में
रायपुर. राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बिलियड्र्स व स्नूकर प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीमों का चयन किया जाना है। इसके लिए 8, 9 नवंबर को रायपुर के मोवा स्थित 36 शॉट स्नूकर अकादमी में राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सब जूनियर वर्ग में अंडर-18, जूनियर वर्ग में अंडर-21 आयु वर्र्ग के बालक-बालिका और सीनियर वर्ग में 21 वर्ष से ऊपर महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। स्पर्धा के लिए 1000 रुपए प्रति खिलाड़ी पंजीयन शुल्क निर्धारित है। सभी खिलाडिय़ों को जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। इस स्पर्धा के आधार पर चयनित छत्तीसगढ़ की टीम 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक इंदौर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। आयोजक छत्तीसगढ़ स्नूकर संघ ने सभी मान्यता प्राप्त जिला, इकाई व क्लब से स्पर्धा में उत्कृष्ट खिलाड़ी भेजने का अनुरोध किया है।
-----------
छत्तीसगढ़ की हैडंबॉल टीम का चयन 13 को भिलाई में
रायपुर. 51वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम का चयन 13 नवंबर को जाएगा। इसके लिए भिलाई के सेक्टर-4 स्थित हैंडबॉल कॉम्प्लेक्स में निर्धारित तारीख को सुबह 10 बजे से राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। चयन स्पर्धा में प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त जिला संघ, नगर निगम व इकाई के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। प्रदेश संघ ने जिला संघों से महिला खिलाडिय़ों को भेजने का अनुरोध किया है। इस स्पर्धा के आधार पर चयनित खिलाड़ी 26 से 30 नवंबर तक नादयाल (आंध्रप्रदेश) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
Published on:
07 Nov 2022 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
