20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन ओल्ड सॉंग्स के रीमेक वर्जन मचा रहे धूम

पुराने गानों को नए अंदाज में पसंद कर रहा यूथ

2 min read
Google source verification
remake version

ताबीर हुसैन @ रायपुर . इन दिनों पुराने हिट गानों के रीमेक का दौर जारी है। ज्यादातर गाने यूट्यूब में चल रहे हैं लेकिन यूथ के स्टेटस से लेकर दिलो-दिमाग में राज कर रहे हैं। गीत पुराने, धुन पुरानी, नया है तो म्यूजिक। दिलचस्प बात ये है कि कई गाने नामी सिंगर्स ने भी गाए हैं, इस वजह से कई युवाओं को पता ही नहीं कि यह गुजरे जमाने का हिट सांग्स है। कुछेक गानों के तो एक नहीं दो से तीन वर्जन आ चुके हैं। अधिकांश गानों को यूथ के स्टेटस में देखा जा सकता है। सबसे ज्यादा गाने किशोर कुमार के गाए हुए हैं जो सुर्खिया बटोर रहे हैं।
ऐसे न मुझे तुम देखो

1977 में आई फिल्म 'डार्लिंग-डार्लिंग' का सुपर हिट सांग्स ऐसे न मुझे तुम देखो जिसे किशोर कुमार ने गाया था, इसका वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है। अश किंग की आवाज ने यूथ को क्रेजी कर दिया है।

गुलाबी आंखें
1970 की फिल्म 'द ट्रेन ' में मो. रफी के गाए सांग 'गुलाबी आंखें' भला कौन भूल सकता है। इसे आतिफ असलम ने न्यू स्टाइल में गाया था। इसके बाद पॉप सिंगर सनम ने अलहदे तरीके से रीमेक किया। आज इसके कई वीडियो बन चुके हैं।

पल-पल दिल के पास
1973 में आई फिल्म 'ब्लेकमेल' का सुप्रसिद्ध गीत पल-पल दिल के पास तुम रहती हो... यह गाना भी किशोर कुमार का गाया हुआ है जिसे मोहम्मद इरफान ने अनविंड मिक्स में अपने अंदाज में गाया है। यह भी युवाओं में खासा चर्चित है।

स्टेटस में खुमार

रीमेक वर्जन के सांग्स का खुमार यूथ के स्टेटस में नजर आने लगा है। इतना ही नहीं एक ही गानों के कई वर्जन आ चुके हैं। जिसे यूथ वाट्सऐप के स्टेटस में अपडेट कर रहे हैं। ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में अनुष्का-रणवीर अभिनीत लग जा गले कहीं न कहीं सुना जाने लगा है।

इन गीतों ने भी बटोरी सुर्खियां
- जानू मेरी जान
- लैला मैं लैला
- तम्मा-तम्मा
- एक-दो-तीन
- ओ मेरी महबूबा
- बचना एे हसीनों