29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गीतांजलि ट्रेन में 15 तोला सोने के जेवर चोरी का खुलासा, गिरोह का एक आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

Raipur Crime News: गीतांजलि एक्सप्रेस के एसी कोच से राजधानी के एक कारोबारी के ट्राली बैग से 15 तोला सोने का जेवर पार करने वाला एक नामी चोर गिरोह ही निकला।

2 min read
Google source verification
arrest8.jpg

गीतांजलि ट्रेन में 15 तोला सोने के जेवर चोरी का खुलासा, गिरोह का एक आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

रायपुर. Raipur Crime News: गीतांजलि एक्सप्रेस के एसी कोच से राजधानी के एक कारोबारी के ट्राली बैग से 15 तोला सोने का जेवर पार करने वाला एक नामी चोर गिरोह ही निकला। रेलवे पुलिस जीआरपी की टीम ने गिरोह के एक सदस्य को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार कर उससे 3 लाख 5 हजार रुपए नकदी जब्त करने में कामयाब हुई है। गिरोह ने सोने के जेवर बेचकर जो रकम मिली उसे आपस में बांट लिए थे। इनमें से तीन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जीआरपी थाना प्रभारी आरके बोर्झा ने ट्रेन में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि रायपुर के मालवीय रोड निवासी कारोबारी नवरतन वैद्य अपने परिवार के साथ शादी समारोह में अकोला महाराष्ट्र गए हुए थे। गीतांजलि एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच से 12 जुलाई को लौटते वक्त कुम्हारी के पास सामान गेट पर रखने में गिरोह के युवाओं ने मदद करने के भरोसे में उनके बैग के ऊपरी हिस्से का चैन खोलकर उसके अंदर के लेयर को ब्लेड से काटकर अंदर रखा जेवर पार कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की वाटरफॉल में डूबने से मौत, शव देख फफक पड़े परिजन

पीड़ित की रिपोर्ट पर रेलवे एसपी राजेश कुकरेजा की निगरानी में तीन टीमें जीआरपी, आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की गठित की गई थी और लगातार एक महीने की जांच के बाद गिरोह का एक आरोपी संजय पिता कर्मवीर (40) वर्ष को हरियाली जीआरपी की मदद से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

राजनांदगांव और दुर्ग के होटल में रुका था गिरोह
जीआरपी पुलिस के अनुसार हरियाणा का कुख्यात गिरोह 11 जुलाई को भगत की कोठी और 12 जुलाई को गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान गिरोह के सदस्य राजनांदगांव और दुर्ग जिला के होटल में रुके थे। गिरोह ने जो एड्रेस प्रूफ होटल में जमा किया था वह जांच के दौरान पुलिस टीम के हाथ लगा और आरोपी के गांव हांसी हिसार हरियाणा में पुलिस टीम 7 दिनों तक डोरा डाला। इसकी मॉनिटरिंग रेल पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा कर रहे थे। वहां की जीआरपी और यहां के क्राइम ब्रांच व जीआरपी साइब्रर सेल की मदद एक आरोपी संजय हत्थे चढ़ गया।

यह भी पढ़ें: पूर्व सरपंच के नाती की हथौड़े से सिर कुचलकर हत्या, शराब के नशे में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

दिल्ली के किराए के घर से जब्त हुई रकम
थाना प्रभारी बोर्झा ने बताया कि आरोपी ने कड़ी पूछताछ में गिरोह में तीन युवाओं के शामिल होने की जानकारी दी है। जेबर उसका साथी बेचकर उसे बंटवारे में 3 लाख 5000 रुपए दिया था। जिसे वह दिल्ली के किराए के मकान में रखा हुआ था, उसकी निशानदेही पर जब्त किया। इस जांच टीम में एएसआई बीएन मिश्रा, आरक्षक राजेश मिश्रा, मोरध्वज वर्मा, कमल किशोर द्विवेदी शामिल थे। तीन आरोपियों के पकड़े जाने पर दोनों ट्रेनों की चोरी का पूरे मामले का खुलासा होगा।

Story Loader