7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैलून में काम करते हुए रायपुर के रितेश ने किया डांस.. अब ‘डांस प्लस प्रो’ का खिताब जीत रच दिया इतिहास

Dance Plus Pro Winner: टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस प्रो' को अपना विनर मिल चुका है। छत्तीसगढ़ के रितेश पाल ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है। रितेश शक्ति मोहन की टीम के कंटेस्टेंट थे।

2 min read
Google source verification
ritesh_pal_3.jpg

,,

Dance Plus Pro Winner: टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस प्रो' को अपना विनर मिल चुका है। छत्तीसगढ़ के रितेश पाल ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है। रायपुर निवासी रितेश एक सैलून में काम करता था। वह काम के साथ—साथ डांस को लेकर भी जुनूनी था, यहीं वजह है कि रितेश ने 'डांस प्लस प्रो' का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है।

रितेश शक्ति मोहन की टीम के कंटेस्टेंट थे। फिनाले में रितेश ( Ritesh Pal ) ने राकेश साहू और अमन-कुणाल को कड़ी टक्कर देते हुए यह ख़िताब अपने नाम किया है। साथ ही विनर ने रेमो डिसूजा, शक्ति मोहन, पुनीत पाठक और राहुल शेट्टी का भी दिल जीता है।

यह भी पढ़े: RTE Admission 2024: निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन हुआ शुरू, अभ्यार्थी इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई,फटाफट देखिए Details

दमदार परफॉर्मेंस ने उड़ाए होश

बता दें कि डांस प्लस प्रो में टॉप चार फाइनलिस्ट में आकांक्षा, रितेश पाल, राकेश और अमन-कुणाल ने अपनी जगह बनाई थी। जहां रितेश ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के होश उड़ा दिए थे। रितेश ने अपने परफॉर्मेंस से खूब तालियां और सीटियां भी बटोरी हैं। वहीं 'डांस प्लस प्रो' की ट्रॉफी के साथ-साथ रितेश को 15 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली। साथ ही शो के फर्स्ट रनरअप रहे राकेश साहू को 5 लाख और दूसरे रनरअप रहे अमन-कुणाल को भी 5 लाख रुपए मिले। वहीं जैसे ही रेमो डिसूजा ने विनर की घोषणा की रितेश बेहद भावुक हो गए थे। उन्हें ये यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि वह ये शो जीत चुके हैं। ट्रॉफी को हाथ में लेते ही उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।

शक्ति मोहन ने कही यह बात

अपनी टीम के रिशेत की जीत पर शक्ति मोहन ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि ‘आखिरकार वह पल आ ही गया जिसका मैं इंतजार कर रही थी। क्या शानदार सीजन रहा। मैं इसके लिए सुपर ग्रेटफुल हूं...मैं रितेश को ढेर सारी बधाइयां देना चाहूंगी।’

डांस के जूनून ने बनाया विनर

Dance Plus Pro 7: बता दें कि रितेश रायपुर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। वह बेहद गरीब परिवार का रहने वाला है। उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था लेकिन घर में पैसों की तंगी की वजह से उन्होंने रायपुर की एक सैलून में काम करना शुरू किया। खास बात तो यह है कि काम करते हुए भी रितेश ने डांस करना जारी रखा। वे सैलून के अंदर काम करते-करते डांस किया करते थे। इसी कड़ी म्हणत व जूनून से रितेश ने यह मुकाम हासिल किया है।

यह भी पढ़े: CG govt Job: छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर निकली सीधी भर्ती, 12वीं पास युवाओं को मौका, ये है लास्ट डेट