7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTE Admission 2024: निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन हुआ शुरू, अभ्यार्थी इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई,फटाफट देखिए Details

RTE Admission 2024-25: शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए निजी स्कूलों में आरटीई (शिक्षा का अधिकार) कानून के तहत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग द्वारा इसे लेकर कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
rte_admission_2024.jpg

RTE Admission 2024-25: शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए निजी स्कूलों में आरटीई (शिक्षा का अधिकार) कानून के तहत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग द्वारा इसे लेकर कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा है। इस कारण लोगों को जानकारी नहीं मिल पा रही है। उधर पिछले शिक्षा सत्र की प्रतिपूर्ति राशि शासन की ओर से कई निजी स्कूलों को अब तक जारी नहीं की गई है।

यह भी पढ़े: आप नेता ने दिनदहाड़े बीजेपी कार्यकर्ता पर चलाई गोली, इलाके में सनसनी, लोगों में आक्रोश

प्रथम चरण के लिए संचलानयल से समय-सारणी जारी कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन की हार्ड कॉपी संबंधित सहायक नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के लिए छात्र पंजीयन आवेदन करने की तिथि 1 मार्च से 15 अप्रैल 2024 तक निर्धारित है। ऑनलाइन किए आवेदनों का नोडल अधिकारियों द्वारा 18 अप्रैल से 17 मई 2024 तक दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया होगी। लॉटरी एवं आबंटन के लिए 20 से 30 मई 2024 और स्कूल दाखिला के लिए 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक निर्धारित किया है।

यह भी पढ़े: Rajnandgaon News: परीक्षा से परेशान होकर आठवीं की छात्रा ने की खुदकुशी, इस हाल में मिली लाश..फैली सनसनी