
RTE Admission 2024-25: शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए निजी स्कूलों में आरटीई (शिक्षा का अधिकार) कानून के तहत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग द्वारा इसे लेकर कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा है। इस कारण लोगों को जानकारी नहीं मिल पा रही है। उधर पिछले शिक्षा सत्र की प्रतिपूर्ति राशि शासन की ओर से कई निजी स्कूलों को अब तक जारी नहीं की गई है।
प्रथम चरण के लिए संचलानयल से समय-सारणी जारी कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन की हार्ड कॉपी संबंधित सहायक नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के लिए छात्र पंजीयन आवेदन करने की तिथि 1 मार्च से 15 अप्रैल 2024 तक निर्धारित है। ऑनलाइन किए आवेदनों का नोडल अधिकारियों द्वारा 18 अप्रैल से 17 मई 2024 तक दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया होगी। लॉटरी एवं आबंटन के लिए 20 से 30 मई 2024 और स्कूल दाखिला के लिए 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक निर्धारित किया है।
Published on:
04 Mar 2024 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
