7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप नेता ने दिनदहाड़े बीजेपी कार्यकर्ता पर चलाई गोली, इलाके में सनसनी, लोगों में आक्रोश

CG BJP Worker shoot: आप नेता ने खरसिया में भाजपा कार्यकर्ता पर गोली चला दी। दिनदहाड़े हुए इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को लेकर पार्टी नेताओं में जमकर आक्रोश दिख रहा है..

less than 1 minute read
Google source verification
patrika_breaking.jpg

CG BJP Worker shoot: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां आप नेता ने खरसिया में भाजपा कार्यकर्ता पर गोली चला दी। (BJP Worker shoot in Raigarh ) दिनदहाड़े हुए इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को लेकर पार्टी नेताओं में जमकर आक्रोश दिख रहा है। घायल बीजेपी कार्यकर्ता को गंभीर हालत में अस्पताल में भती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में हुए शामिल, मुख्यमंत्री ने 200 लोगों को गमछा पहनाकर कराया प्रवेश

जानकारी के अनुसार खरसिया के आम आदमी पार्टी के नेता अमर अग्रवाल ने दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता गोपाल गिरी को गोली मार दी। बताया गया कि आरोपी ने पीछे से चलाई गोली। जो भाजपा कार्यकर्ता के कंधे के नीचे लगी है। उसे गंभीर हालत में खरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इधर खबर फैलते ही इलाके में खलबली मच गई।

यह भी पढ़ें: BJP के लोकसभा उम्मीदवार चिंतामणी महाराज बाल-बाल बचे, भीषण सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर


बताया जा रहा है कि अमर अग्रवाल और गोपाल गिरी के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल गिरी को मौत के घाट उताने के लिए आप नेता ने गोली चलाई। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। वहीं अभी तक आप नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई है।