7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के लोकसभा उम्मीदवार चिंतामणी महाराज बाल-बाल बचे, भीषण सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर

BJP candidate Chintamani Maharaj: कार और बाइक की भीषण टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। गनीमत रहा कि हादसे में चिंतामणी महाराज को कुछ नहीं हुआ। (CG Road accident) इस घटना में चिंतामणी महाराज सुरक्षित बताए जा रहे हैैं..

2 min read
Google source verification
chintamani_maharaj.jpg

BJP candidate Chintamani Maharaj: छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार चिंतामणी महाराज बीती रात एक हादसे का शिकार हो गए। (CG Road accident) कार और बाइक की भीषण टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। गनीमत रहा कि हादसे में चिंतामणी महाराज को कुछ नहीं हुआ। इस घटना में चिंतामणी महाराज सुरक्षित बताए जा रहे हैैं। हादसे में घायल दो युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: यहां फेल हो गई मोदी की गारंटी! आजादी के 70 दशक बाद भी नहीं बदली सूरत, नेता आए गए लेकिन...

जानकारी के अनुसार हादसा अंबिकापुर-सीतापुर मुख्य मार्ग एनएच43 में बतौली थाना क्षेत्र में हुआ है। चिंतामणी महाराज देर रात एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस दौरान कार और बाइक में जोरदार भिड़त हो गई। बताया गया कि एक बाइक में तीन युवक सवार थे। वहीं विपरीत दिशा से बाइक चला रहा थे। जिसके चलते कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। फिलहाल घायल युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Lok sabha Chunav 2024: इस बार युवा वोटर तय करेंगे नेताओं की तकदीर, इन जिलों में बढे नए वोटर्स....देखिए वर्तमान आकड़ा


देश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। सरगुजा से चिंतामंणी महाराज को टिकट दिया है। इस बीच आज सुबह हादसे की खबर मिलते ही बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई। वहीं चिंतामंणी महाराज के सुरक्षित होने की जानकारी मिलते ही राहत की सांस ली।


बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों युवक शराब के नशे में घुत थे। वहीं तीनों एक बाइक पर सवार थे। वहीं रॉग साइड में गाड़ी चलाने के चलते यह हादसा हुआ। सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर आंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग