
CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं। ( Bilaspur Hindi news ) अब बिलासपुर से कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थाम लिया है। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गमछा पहनाकर करीब 200 लोगों को बीजेपी में प्रवेश कराया।
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, पूर्व विधायक मंतूराम पंवार अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। कांग्रेस के अलावा JCCJ के अखिलेश पांडेय, मस्तूरी जिला पंचायत सदस्य राहुल सोनवानी ने भी भाजपा की सदस्यता ली। चैंबर ऑफ कामर्स के कुछ सदस्यों ने भी बीजेपी में प्रवेश किया। इस तरह पार्टी के मुताबिक, करीब 200 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया है।
बस्तर में भी कांग्रेस को लगा झटका
उल्लेखनी है कि बीजेपी ने शनिवार को सभी 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद नेताओं के अब पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। बिलासपुर से पहले बस्तर में महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव बीजेपी में शामिल हो गई। वहीं आज बिलासपुर में नेताओं ने कांग्रेस को झटका दिया। सभी ने नेताओं ने पार्टी छोड़ने की वजह भेदभाव बताया है।
Published on:
04 Mar 2024 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
