
राजकुमार कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अगले साल से गवर्नर ऑफ छत्तीसगढ़ पुरस्कार
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके गुरुवार को राजकुमार कॉलेज रायपुर के 127वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल ने आगामी वर्ष से राजकुमार कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए 'गवर्नर ऑफ छत्तीसगढ़' पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई कला प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया।
काशी के बाबा विश्वनाथ धाम की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में पहले ऑडियो विजुअल सेटअप वाले म्यूजियम का अनावरण
राज्यपाल उइके ने समारोह को संबोधित करते हुे कहा कि राजकुमार कॉलेज ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ रुचि के अनुरूप विधाओं में पारंगत करने के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराए हैं। शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा प्रशिक्षण है। शिक्षा संभावनाओं के द्वार खोलती है और आधारभूत शिक्षा आपके लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रथम सीढ़ी के समान है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के संदर्भ में कहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक हमारे राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे न केवल अपने लिए, बल्कि समाज और देश के लिए भी सपना संजोएं। अपने ज्ञान और प्रतिभा से नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता उत्पन्न करें और आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनेें। राज्यपाल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों और युवाओं के हित में प्रारंभ नई शिक्षा नीति 2020 और खेलो इंडिया मुहिम की जानकारियां भी साझा की।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]सरकारी भवनों में गोबर पेंट अनिवार्य, उल्लंघन पर अफसरों पर होगी कार्रवाई
राज्यपाल ने राजकुमार कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी रचनात्मक और बौद्धिक अभिव्यक्ति की प्रशंसा की तथा उनका उत्साहवर्धन किया। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री तथा राजकुमार कॉलेज के जनरल काउंसिल के अध्यक्ष टी.एस. सिंहदेव ने भी समारोह को संबोधित किया। टीएस सिंहदेव ने राजकुमार कॉलेज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। राजकुमार कॉलेज के प्राचार्य अविनाश सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजकुमार कॉलेज की जनरल काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट आर.सी. देब बिराबरा हरिचंदन, मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन त्रिबिक्रम चंद्र देब एवं गवर्निंग बॉडी के सेक्रेटरी के.एस.बी. पटनायक उपस्थित थे।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >1) यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कही ये बड़ी बात, देखिए वीडियो
Published on:
23 Dec 2022 02:09 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
