
रोड किनारे खड़े ट्रकों पर कार्रवाई नहीं, गाड़ी टकराने से फिर एक की मौत
रायपुर। Road Accident : आउटर में रोड किनारे खडे ट्रकों और भारी वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। यही वजह है कि रात में भी सड़क किनारे भारी वाहन बिना संकेत के खड़े रहते हैं। इसी के चलते टाटीबंध इलाके में एक वाहन चालक की मौत हो गई। बिना संकेतक के रोड किनारे खड़े ट्रक से वाहन चालक टकरा गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक हुकुम पाल अपनी गाड़ी सीजी 04 पीएच 1625 से बिलासपुर-रायपुर बायपास रोड से आ रहे थे। इस दौरान टाटीबंध के पास वीरा दा ढाबा के सामने रोड किनारे ट्रक सीजी 08 एए 9399 से टकरा गए। इससे हुकुम पाल की मौत हो गई। दरअसल वहां अंधेरा था और ट्रक चालक कोई संकेतक भी नहीं दे रहा था। इसके चलते हुकुम की गाड़ी ट्रक के पिछले हिस्से जा घुसी। इससे उसे गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : CG Election Breaking : कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज आज BJP में होंगे शामिल, अंबिकापुर से T.S सिंहदेव के खिलाफ लड़ सकते है चुनाव
कई घटनाएं हो चुकी हैं
सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराने से मौत की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले भी टाटीबंध रिंग रोड में दो युवकों की मौत हो गई थी। रिंग रोड नंबर-3 और 2 में कई घटनाएं हो चुकी हैं। दरअसल इन मार्गों में रोड के किनारे अवैध रूप से ट्रकें खड़ी रहती हैं। कई ट्रक वाले रात में सिग्नल भी नहीं चालू रखते हैं। इसके चलते दुर्घटना होती है।
Published on:
31 Oct 2023 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
