21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

चार साल से मॉर्चुरी में पड़ी-पड़ी सड़ गईं लाशें, रायपुर के इस अस्पताल में निकले 3 कंकाल, देखें ये VIDEO

Raipur: 2021 के कोरोना काल से मेकाहारा mortuary में रखे जा रहे शवों पर, पीआरओ मेकाहारा शुभ्रा ठाकुर कहती हैं, "कोरोना काल से अब तक 3 अनदायित शव हैं जो कि शवागार में रखे गए हैं।

Google source verification

Raipur: 2021 के कोरोना काल से मेकाहारा mortuary में रखे जा रहे शवों पर, पीआरओ मेकाहारा शुभ्रा ठाकुर कहती हैं, “कोरोना काल से अब तक 3 अनदायित शव हैं जो कि शवागार में रखे गए हैं। किसी ने भी शवों के लिए संपर्क नहीं किया है, इसलिए ये अनदायित शव 2021 से शवागार में रखे गए हैं। सरकारने कोरोना के कारण होने वाली मौतों के लिए दिशा-निर्देश तय किए थे और उनकी अंतिम संस्कार के लिए। इसलिए ये शव अब तक शवागार में रखे गए हैं। उन 3 शवों के अंतिम संस्कार केवल सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार किए जा सकते हैं। हमने सरकार को सूचित किया था कि शवों का उचित अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए और सरकार जो भी निर्देश देगी, उसे अनुसरण किया जाएगा।… हम कुछ नहीं कर सकते जब तक सरकार का जवाब नहीं आता।”