13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा चुनाव: MLA अमित जोगी बोले- PL पुनिया माफी मांगे तभी करूंगा कांग्रेस को वोट

दोनों ने कहा कि कांग्रेस की ओर से जब तक माफीनामा नहीं आएगा तब तक वोट नहीं करेंगे

2 min read
Google source verification
CG news

चंदू निर्मलकर@रायपुर. जोगी समर्थकों के तीनों विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने को लेकर पेंच फंसा दिया है। मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि हमारा वोट कांग्रेस के पक्ष में जाएगा लेकिन जब तक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया उनसे माफी नहीं मांगेंगे तब तक वोट नहीं करेंगे। वहीं कांग्रेस छोड़ चुके सियाराम कौशिक और आरके राय ने भी एक मत होकर माफी मांगने की बात कही है। दोनों ने कहा कि कांग्रेस की ओर से जब तक माफीनामा नहीं आएगा तब तक वोट नहीं करेंगे।

राहुल गांधी को लिखा पत्र
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जोगी समर्थक विधायक अमित जोगी, सियाराम कौशिक और आरके राय पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि अजीत जोगी को अपशब्द कहने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के पीए पुनिया उनसे माफी मांगे। उसके बिना कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं करेंगे।

इसके बाद विधायक अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति का अपमान किया है। हम सामने आकर निर्शत कांग्रेस उम्मीदवार लेखराम साहू को समर्थन देकर वोट देंगे। वहीं, बीजेपी को कभी भी किसी भी हालत में वोट नहीं देंगे क्योंकि बीजेपी ने दलितों को अपशब्द कहें है।

कांग्रेस ने वोट को लेकर जताई आपत्ति
कांग्रेस ने भाजपा के चार वोटों पर की आपत्ति जताई है। प्रेम प्रकाश पाण्डेय, रमशीला साहू, अशोक साहू और बद्रीधर दीवान बिना एजेंट को दिखाए डाल रहे थे वोट। इस कांग्रेस की नजर थी। कांग्रेस विधायकों ने इसका विरोध कर सभी का मत रद्द करने की मांग की है। इधर माहौल के गरमाते ही केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा विधानसभा पहुंच गए। इस मामले को लेकर अभी निर्वाचन अफसरों की ओर से कुछ भी बयान सामने नहीं आया है।

सभी 49 विधायकों ने डाला वोट
सुबह 9 बजे से राज्यसभा के एक सीट के लिए जारी वोटिंग में अब तक बीजेपी के सभी 49 विधायकों ने वोट डाल दिया है। निर्दलिय विधायक विमल चोपड़ा ने अपने चिर परिचित अंदाज में वोट देने पहुंचे थे। वहीं, निर्वाचन अधिकारियों को स्लोगन लिखे कुर्ते पर आपत्ति। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी वोट दे दिया है।