23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSS समन्वय बैठक: सिविल ड्रेस में तैनात हैं खुफिया एजेंसी के जवान, तगड़ी सुरक्षा के बीच चल रही संघ की बैठक

RSS Meeting in Chhattisgarh: तीन दिन तक चलने वाली बैठक में आज प्रथम दिन सामाजिक चुनौतियों पर मंथन हुआ। वर्तमान राष्ट्रीय व सामाजिक परिदृश्य, शिक्षा, सेवा, आर्थिक व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

2 min read
Google source verification
RSS समन्वय बैठक: सिविल ड्रेस में तैनात हैं खुफिया एजेंसी के जवान, तगड़ी सुरक्षा के बीच चल रही संघ की बैठक

RSS समन्वय बैठक: सिविल ड्रेस में तैनात हैं खुफिया एजेंसी के जवान, तगड़ी सुरक्षा के बीच चल रही संघ की बैठक

RSS Meeting in Chhattisgarh: रायपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज यानी 10 सितंबर से रायपुर में शुरू हुई। बैठक तीन दिन तक चलेगी। इस बैठक में संघ के 36 संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी सम्मिलित हुए है। बैठक का शुभारंभ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता की पूजा कर प्रारम्भ किया।

तीन दिन तक चलने वाली बैठक में आज प्रथम दिन सामाजिक चुनौतियों पर मंथन हुआ। वर्तमान राष्ट्रीय व सामाजिक परिदृश्य, शिक्षा, सेवा, आर्थिक व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही गौसेवा, ग्राम विकास, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता आदि विषयों को आगे बढ़ाने पर भी मंथन किया गया। संगठन के विस्तार और विशेष प्रयोगों की जानकारी भी साझा हुई।

सिविल ड्रेस में तैनात है जवान
छत्तीसगढ़ में हो रहे संघ की राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सूत्रों का यह भी कहना है कि बैठक हाल में आठ से दस सिविल ड्रेस में खुफिया एजेंसी के जवान तैनात है जो हर मूमेंट का बारीकी से ध्यान रख रहे है। हाल में खाने पीने की पूरी व्यवस्था है। एसी फ्रिज से लेकर छोटी से छोटी हर जरूरत की चीज वहा है। बैठक के दौरान किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर आने की अनुमति नहीं है।

बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, अरूण कुमार, मुकुंदा और रामदत्त चक्रधर, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भय्याजी जोशी, सुरेश सोनी, वी भाग्गया, विद्या भारती के महामंत्री गोविन्द महंती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री आशीष चौहान, महामंत्री निधि त्रिपाठी, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका वंदनीया शांतक्का, कार्यवाहिका अन्नदानम सीताक्का, सेवा भारती की महामंत्री रेणु पाठक, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, महामंत्री संगठन बी.एल. संतोष, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या, संगठन मंत्री बी सुरेन्द्रन, भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचंद्र खराड़ी, संस्कृत भारती के संगठन मंत्री दिनेश कामत सहित 240 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।