13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं को फिर शुरू करने की तैयारी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छत्तीसगढ़ इकाई में शाखाओं के संचालन पर विचार मंथन शुरू हो गया है। संघ प्रमुख के 15 अगस्त को रायपुर प्रवास के दौरान भी शाखाओं के संचालन और विस्तार पर चर्चा हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
muslim boy Abused comments on Facebook at rss workers

,muslim boy Abused comments on Facebook at rss workers

रायपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छत्तीसगढ़ इकाई में शाखाओं (Sangh Shakha) के संचालन पर विचार मंथन शुरू हो गया है। संघ प्रमुख के 15 अगस्त को रायपुर प्रवास के दौरान भी शाखाओं के संचालन और विस्तार पर चर्चा हुई थी। जहां संक्रमण का खतरा कम है और लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति नहीं है, वहां कार्यकर्ताओं की शाखा लगाने की बात सामने आ रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शाखा लगाना अनिवार्य करने के पक्ष में कोई नहीं है।

कोविड 19 (COVID-19) के बाद प्रदेश ही नहीं देशभर में शाखाओं का संचालन बंद कर दिया गया है। अधिकांश स्थानों पर सिर्फ पारिवारिक शाखाएं ही लगाई जा रही है। यहां फैसला संक्रमण के फैलाव को रोकने और लॉकडाउन की वजह से लिया गया था। अब अधिकांश स्थानों पर लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है, वहां कार्यकर्ताओं की ही कुछ शाखाओं का संचालन किया जा सकता है। इसका फैसला स्थानीय इकाइयों को ही लेना है।

ऑनलाइन के जरिए कार्यकर्ता सक्रिय
आरएसएस कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन के माध्यम से सक्रिय रखा जा रहा है। विभिन्न मौकों पर कार्यकर्ताओं से वीडियो बनाकर मंगवाया जाता है। इसके लिए सोशल मीडिया का ग्रुप भी बना हुआ है। इसके अलावा संघ के विभन्न प्रकल्पों की ऑनलाइन बैठकें भी लगातार होती है।

महानगर इकाई में हुआ बदलाव
संघ प्रमुख मोहन भागवत के प्रवास के पास महानगर इकाई में महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। महानगर कार्यवाह डॉ. टोपलाल वर्मा को प्रांत सह संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। उनके स्थान पर राघव जोशी को महानगर कार्यवाह बनाया गया है। इसके अलावा भारतभूषण महानगर सह कार्यवाह, अमोल गोरे को महानगर बौद्धिक प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महानगर प्रचार प्रमुख पीयूष द्विवेदी और सह प्रचार प्रमुख आकाश को बनाया गया है।