8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

RTE Admission 2025: जुलाई में आएगी दूसरी लिस्ट, 182 सीटें अब भी खाली…

RTE Admission 2025: रायपुर शिक्षा का अधिकार (आरटीई) की प्रवेश प्रक्रिया अभी जारी है। पहले चरण के तहत जारी की लिस्ट के मुताबिक अभी भी 182 सीटों पर प्रवेश बाकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
RTE के तहत 903 बच्चों का हुआ नामांकन, 124 ने अभी(photo-patrika)

RTE के तहत 903 बच्चों का हुआ नामांकन, 124 ने अभी(photo-patrika)

RTE Admission 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर शिक्षा का अधिकार (आरटीई) की प्रवेश प्रक्रिया अभी जारी है। पहले चरण के तहत जारी की लिस्ट के मुताबिक अभी भी 182 सीटों पर प्रवेश बाकी है। वहीं रायपुर के कुल 4935 आरटीई सीट में से 425 सीट पहले ही रिक्त हैं। पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया 30 मई तक होनी थी, लेकिन चयनित सभी सीटों में प्रवेश न हो पाने और सीट खाली होने के कारण उसमें अभी भी प्रवेश जारी है।

यह भी पढ़ें: CG News: लक्ष्मी नारायण मंदिर में गंगा आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें…

RTE Admission 2025: बढ़ जाएगी सीटों की संख्या

आरटीई में दूसरे चरण के तहत अभी स्कूल रजिस्ट्रेशन जारी है। जानकारों के अनुसार अभी स्कूल की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इससे आरटीई के तहत प्रवेश के लिए सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। दूसरी लिस्ट जुलाई में जारी होगी।

2025-26 सत्र में प्रदेशभर के 5515 स्कूल के 44054 सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे। पहले चरण में इसके लिए 96178 आवेदन प्राप्त हुए थे। वहीं रायपुर जिले के 834 स्कूल में कुल 4935 आरटीई सीट हैं। इसके लिए 16360 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से स्वीकृत 10368 आवेदन में से 4510 चयनित किए गए थे और रिक्त 425 सीट रही थी।

दूसरे चरण की लॉटरी 14 जुलाई से

द्वितीय चरण नवीन स्कूल पंजीयन, दर्ज संख्या प्रविष्टि एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन अभी जारी है। फिर छात्र पंजीयन (आवेदन) 30 जून तक चलेगा। नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच एक जुलाई से आठ जुलाई तक होगा। लाटरी एवं आवंटन 14 जुलाई से 15 जुलाई को होगा। स्कूल में दाखिला प्रक्रिया 18 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा।